गौतम जयंती की तैयारियों को लेकर समाज बंधुओं की बैठक आयोजित

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन
न्याय शास्त्र के प्रणेता महर्षि गौतम जयंती की तैयारियों को लेकर स्थानीय गौतम आश्रम में समाज बंधुओं की बैठक अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित की गई।मनोज कुमार चाष्टा ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति गौतम जयंती की तैयारियों को लेकर समाज बंधुओं की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से 22 मार्च को गौतम जयंती परंपरा अनुसार मनाने का निर्णय लिया गया। 22 मार्च बुधवार को प्रातः काल 9:00 बजे गौतम आश्रम परिसर में यज्ञ हवन पूजा अनुष्ठान कार्यक्रम संपादित होगा। जिसके लिए पंडित जगदीश चंद्र,पूरण कुमार, राधेश्याम,दत्तात्रेय के नेतृत्व में समिति का गठन किया गया। बुधवार दोपहर 3 बजे गौतम आश्रम से भव्य शोभायात्रा आयोजित की जाएगी। जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई गौतम आश्रम पहुंच संपन्न होगी। वहां समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित होगा।तत्पश्चात सांयकाल 5 बजे समाज बंधुओं द्वारा स्नेह भोज का आयोजन किया जाएगा।बैठक में राधेश्याम, कैलाश,जगदीश चंद्र,रतनलाल, बंटी,कांति कुमार,शंकर लाल, बाबू,गोपाल लाल चाष्टा,विष्णु कुमार,राजेंद्र कुमार व्यास,सत्य प्रकाश,राधेश्याम व्यास,सत्य नारायण,रतनलाल,राजेंद्र कुमार उपाध्याय सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे।