प्रतापगढ़
गौरी सोमनाथ महादेव पर श्री मद भागवत कथा का दूसरा दिन

गौरी सोमनाथ महादेव पर श्री मद भागवत कथा का दूसरा दिन
प्रतापगढ़ जिले में मद् भागवत कथा का आयोजन अशौक (लाला) एवं शर्मा परिवार द्वारा एवं मद भागवत कथा का वाचन पंडित कमलेश कुमार शास्त्री के मुखारविंद से कथा में अपने प्रसंग में कहा कि सीता जी बोल पड़ती तो रामायण कभी नहीं होती व द्रोपति बोल पड़ती है तो महाभारत कभी नहीं होती।
सेवा के प्रताप से दासी पुत्र नारद 24 अवतारों में एक घटना नारद जी की हुई अर्थात सेवा से एक नर नारायण बन सकता है।
कथा से बदलाव एक तोते सुखदेव भगवान बन सकता है। उसी प्रकार जीवन में जब मौका मिले कथा श्रमण व सेवा करना चाहिए।