गौ सेवा समिति द्वारा लंपी पीड़ित गौवंश की सहायता के लिए गौ भक्त निस्वार्थ भाव से कर रहे सेवा

Chautha samay @Kapasan News
कपासन
विश्व हिंदू परिषद के तहसील अध्यक्ष दिलीप बारेगामा के अनुसार नगर के सभी संगठनों के सहयोग से प्रतिदिन गौवंश कि सेवा कि जा रही है गौ सेवा समिति के द्वारा नगर में बढ़ते लंपी बीमारी को लेकर कपासन नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में आयुर्वेदिक लड्डू आयुर्वेदिक औषधि युक्त काढ़ा व गोवंश को नहलाने के लिए आयुर्वेदिक स्प्रे का वितरण निशुल्क किया जा रहा है और सब को जागरूक किया जा रहा है
साथ ही नगर मैं लंपी रोग से पीड़ित गौवंश के लिए अमावस्या के दिन सवा क्विंटल आटे कि आयुर्वेदिक औषधियां युक्त रोटी स्थानीय महर्षि च्यवन आश्रम मैं नगर की मातृशक्ति द्वारा बनाई गई । उसके बाद नगर की संपूर्ण मातृशक्ति एवं गौ सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा सभी गौशालाओं में गायों को गुड़ के साथ ओषधिय युक्त रोटियां खिलाई गई ।
नगर में बढ़ते गोवंश में लंपी रोग को देखते हुए रेलवे स्टेशन स्थित मिड डे मील लंपी सेंटर पर गायों की संख्या बढ़ने के साथ दूसरा नया लंपी क्वॉरेंटाइन सेंटर एसआर वाटिका में बनाया गया । जहां पर समिति के सदस्यों के साथ साथ नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि एवं समाजसेवी नंदकिशोर जी सोनी के द्वारा पूरे दिन सराहनीय सेवा दी जा रही है ।
गौ सेवा समिति सदस्यों के द्वारा नगर में लंपी रोग से पीड़ित गोवंश को क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचाया जा रहा है जहां विशेष डॉक्टरों की देखरेख में गोवंश का उपचार किया जा रहा है ।
नगर में गोवंश के लिए बनाए गए लंपी क्वॉरेंटाइन सेंटर का नगर पालिका अधिशासी अधिकारी करण सिंह सोदा, चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष सोनी , पशु चिकित्सक विशेषज्ञ डॉक्टर नीतीश अरबाङ के साथ नगर पालिका पार्षदगण लोकेश राव ,रोशन सोनी , पार्षद प्रतिनिधि ललित टाक, भेरूलाल पुरबिया , द्वारा औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया वह उचित व्यवस्था को देखकर सभी ने गौ सेवा समिति के सदस्यों की प्रशंसा की तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।
गौ सेवा के लिए रमेश सोमानी राकेश बारेगामा रोहित सिंह राजपूत विशाल कोदली देवेश बारेगामा मुकेश चाष्टा पिंटू बुनकर निशांत सोनी लोकेश बारेगामा हिमांशु टाँक शांतिलाल सोनी राहुल उपाध्याय निर्मल बारेगामा जोरावर सिंह आयुष तिवारी मनीष बारेगामा राजेश बारेगामा छात्रसंघ अध्यक्ष तरुण बारेगामा वरिष्ठ समाजसेवी बादशाह सिंह निर्मल बाघमार नमन बारेगामा सहित नगर के सभी समाज की महिला मंडल के साथ-साथ समस्त गौ भक्त जन उपस्थित रहे