ग्रामीणों की मांग पर विधायक के निर्देश पर वर्षों पुराने नाले का निर्माण कार्य शुरू

प्रतापगढ़। जिले के निकटवर्ती गाँव झाँसडी में वर्षों से गांव के मुख्य मार्ग से अंदर जाने वाले मार्ग पर नाले का निर्माण नही हुआ था जिससे कि बारिश में ग्रामीणजनों को बहुत समस्या आती थी। कई बार तो अधिक वर्षा से आवागमन ही रुक जाता था जब ग्रामीणजनों ने इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी तो उन्होंने पूरा सहयोग करते हुवे गाँव मे कांग्रेस पदाधिकारियों से राय मशवरा कर इसके लिए इस्टीमेट बनवाया। उसके बाद विधायक रामलाल मीणा के पास पत्र पहुचा तो उन्होंने तुरंत सैंक्शन जारी करवाने के आदेश दिए विधायक ने यह भी कहा कि मेरा मुख्य उद्देश्य है विकास करवाना और इसकी कही भी कमी नही रहने दूँगा। जब भी कोई आमजन किसी भी प्रकार के विकास की बात को लेकर मेरे पास आएगा में उसका पूरा सहयोग करूँगा और रोकड़िया बालाजी में भी अनेक विकास कार्य करवाये हे और आगे भी करता रहूंगा l
इस निर्माण कार्य के मोके पर सरपँच शिवकन्या देवीलाल मीणा, उपसरपंच शम्भू सिंह राजपूत , जिला सचिव अशोक कुमावत ,कंवर लाल कुमावत ,यूथ जिला सचिव व ब्लॉक प्रवक्ता अजीत टांक, युवा नेता बालकृष्ण कुमावत,लक्ष्मण सिंग राजपूत,नटवर सिंह राठौड़, इकाई अध्यक्ष जवाहर लाल कुमावत ,विनोद कुमावत,अशोक कुमावत आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे l