ग्रामीणों को नही थी शिविर की जानकारी न ही जनप्रतिनिधियों को बहुत कम लोग पहुचे शिविर में | The News Day

ग्रामीणों को नही थी शिविर की जानकारी न ही जनप्रतिनिधियों को बहुत कम लोग पहुचे शिविर में
अर्पित जोशी रिपोर्ट
अरनोद उपखंड क्षेत्र के ग्रामपंचायत लालगढ़ के मुख्यालय पर मुख्य मंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बहुत ही कम संख्या में पहुचे ग्रामीण
राजमल मीणा ने बताया कि शनिवार को जो शिविर चिकित्सा विभाग की तरफ से लगाया गया उस शिविर की कहीं से कहीं तक लोगों को जानकारी नहीं थी ग्राम पंचायत के कार्मिकों को भी इस के बारे में कोई जानकारी नहीं थी इसी तरह अगर शिविरों का आयोजन होता रहा तो सरकार का लाखों रुपए का नुकसान होगा शिविर में कई कर्मचारी अपने अपने मोबाइल चलाने में मस्त थे और शिविर में काफी कम संख्या दिखी इसी तरह कई लोगों से जानकारी ली तो उन्होंने भी यही बताया कि हमें भी कोई जानकारी नहीं महज खाना पूर्ति हो रही है वहा लोगो को ये भी पता नही की ये शिविर किस लिए लगाया गया ।