पंचायत समयनीमच

ग्रामीण क्षेत्र में प्रदेश का दूसरा एफएसटीपी भी नीमच जिले में पूर्ण

जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद ने किया एफएसटीपीनिर्माण कार्य का निरीक्षण

नीमच 28 अप्रैल 2023 स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में मल कीचड़ प्रबंधन हेतु व फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (एफएसटीपी) का निर्माण हो रहा है 

ग्रामीण क्षेत्र में प्रदेश का पहला एफएसटीपी नीमच जिले की जनपद पंचायत मनासा के ग्राम पंचायत भाटखेड़ी में निर्मित हुआ है । गुरुवार को जावद क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढाणी में जिले का दूसरा एफएसटीपी बनकर तैयार हो गया है । इस कार्य का निरीक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी  जिला पंचायत गुरुप्रसाद श्री गुरु प्रसाद ने द जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के अमले के साथ किया।

एफएसटीपी स्थल पर ही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में निर्मित हो रही संरचनाओं का प्रदर्शन स्थल तैयार किया जावेगा। जिसमें ठोस अपशिष्ट निपटान हेतु कंपोस्ट पीटनाडेपवर्मी कंपोस्ट सेगरिग्रेशन शेड और तरल अपशिष्ट निपटान के लिए  सोक पिट,  लीच पिटवाटर स्टेबलाइजेशन पॉन्डडी.वाट्स‘ रूफ वाटर हार्वेस्टिंग एवं दो गड्ढे वाले शौचालय के प्रदर्शन मॉडल तैयार कर पार्क भी विकसित किया जाएगा।

भ्रमण के दौरान  जनपद सीईओ आकाश धार्वे एवं सहायक यंत्री सचिंद्र शर्मा भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button