ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

Chautha Samay @ Kapasan News
भूपालसागर पंचायत समिति के कानाखेड़ा ग्राम पंचायत के गुलाबपुरा में ग्रामीण स्तरीय ओलंपिक कबड्डी प्रतियोगिता युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष एवं जिला परिषद प्रतिनिधि प्रकाश जाट मेवदा के मुख्य अतिथि में आयोजित की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजित प्रतियोगिता में भूपाल सागर थाना अधिकारी भगवती लाल पालीवाल जिला परिषद प्रतिनिधि रतन कानाखेड़ा सरपंच प्रतिनिधि कैलाश रेगर के विशिष्ट अतिथि रहे। इस अवसर पर गुजरात युवक कांग्रेस के अध्यक्ष रतन भाई भरवाड रूप लाल जाट भेरू लाल गाडरी गोवर्धन जाट शंकरलाल माधवलाल रतन सिंह राधेश्याम बद्रीलाल ओम पुरी रोशन लाल शोभा लाल विनोद कमलेश विष्णु गणेश दास सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता शुभारंभ से पूर्व यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश जाट मेवदा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया।