ग्राम जाट में मतदाता जागरूकता अभियान में महिलाओं एवं पुरूषों को दिलाई शपथ |

जाट। ग्राम जाट में मतदाता जागरूकता अभियान में महिलाओं एवं पुरूषों को दिलाई शपथ, जावद के ग्राम जाट में समर्पण फाउन्डेशन के सदस्यो सुश्री मीना कालबेलिया एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमति कृष्णा सोनी ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 मतदाता जागरूकता अंतरगत ग्राम के वार्ड 18 व 19 में महिलाओं एवम पुरुष मतदाताओ को एकत्रित कर पंचायत चुनाव संबधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।
नीमच मंडी भाव Neemuch Mandi Bhav Today, नीमच मंडी Super #1 Trading
चुनाव मोबाईल एप, वोटर हेल्पलाइन, मतदाता सूची में नाम जोड़ने संबंधित जानकारी दी एवं मतदाता महिला, पुरुष को मतदान करने की शपथ दिलवाई एंव बचे हुए कोरोना के टिकाकरण के सेकन्ड डोज लगवाने की भी समझाईश दी। कार्यक्रम में आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमति मंगला शर्मा , श्रीमति लाली कुंवर , श्रीमति गिरजा बैरागी का भी सहयोग रहा।