ग्राम पंचायत उठेल में किसानों की बैठक हुई संपन्न

प्रतापगढ़। ग्राम पंचायत उठेल मे आज ग्राम पंचायत के समस्त ऋणी किसानो की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें अतिवृष्टि से नुकसान हुई फसलों के बारे में बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर शिकायत दर्ज करवाने एवं नवनियुक्त कृषि पर्यवेक्षक हरपाल मीणा का स्वागत किया गया. एवं कृषि कृषि संबंधी जानकारी दी गई जिसमें उन्नत किस्म के बीज उपचार हेतु तारबंदी, मेड़बंदी, पाइपलाइन, राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं के बारे में बताया गया।
ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल मीणा द्वारा अधिक से अधिक किसानों को बीमा कंपनी के फसल खराबे की शिकायत दर्ज करवाने को कहा गया ताकि अधिक से अधिक संख्या में किसानों को फसल खराबे का मुआवजा मिल सके साथ ही क्षेत्र में व्याप्त युवाओं में बढ़ते नसे फैशन खानपान एवं फिजूल अच्छे की आवश्यकता को पूरी करने के लिए भोले भाले परिवारों को टारगेट करके चोरी, अन्याय डकैती, लूटपाट,डराना, धमकाना यहां तक की हत्या पर भी उतारू हो जाना आदि कृत्य क्षेत्र में कर रहे हैं। जिसकी जिम्मेदारी अपने माता पिता एवं मित्र गणों की है जो माता पिता अपने बच्चों को ध्यान नहीं दे रहे हैं उनको अपने बच्चों को संस्कारवान बनाने एवं ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजनाओं को गरीब जनता तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. समय पर ग्रामीण जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, उज्जवला योजना,खाद्य सुरक्षा के पात्र परिवारों को जोड़ना, पेंशन से वंचित परिवारों को जोड़ना,जॉब कार्ड धारियों का भौतिक सत्यापन करना, हर घर जल नल जल योजना, चिरंजीवी योजना,श्रमिक कार्ड योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
वार्ड पंच मोहन निनामा,मदन मीणा ने भी विचार व्यक्त किए।
राजस्थान सरकार द्वारा निशुल्क सरसों के मिनी किट 19 किसानों को वितरित किए गए लंपी स्केल बीमारी के बारे में बताया गया। जिसमें सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल मीणा उप सरपंच रुपावा वार्ड पंच पीरुलाल मीणा शंकर लाल मीणा वार्ड पंच मोहन लाल मीणा वार्ड पंच मदन लाल मीणा वार्ड पंच एवं लेंप्स सहायक व्यवस्थापक शंकर लाल मीणा, राहुल मीणा एवं अन्य जनप्रतिनिधि ग्रामीण मौजूद रहे।