ग्राम पंचायत ओडवाड़ा एवं बड़ीलाक पंचायत समिति प्रतापगढ़ के कार्यकर्ताओं की जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा ने ली बैठक

ग्राम पंचायत ओडवाड़ा एवं बड़ीलाक पंचायत समिति प्रतापगढ़ के कार्यकर्ताओं की जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा ने ली बैठक ।
आज निवास पर जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा ने कलेंडर अनुसार ग्राम पंचायत ओडवाड़ा एवं बड़ीलाक ( पंचायत समिति प्रतापगढ़) के कार्यकर्ताओं और ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों /कार्मिकों की मीटिंग लेकर जनसुनवाई की।
जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने गांव की ज्वलंत समस्याओं को सबसे पहले लेकर आए जो कि शीघ्र स्वीकृत कराकर कार्य प्रारंभ किया जा सके,आपकी एक एक समस्या को हल किया जाएगा,जितने भी काम आपकी पंचायत में शेष है वो कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होंगे, साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को आम जन तक पहुंचा कर अधिक से अधिक जनता के काम करने के निर्देश दिएl ग्राम पंचायत ओडवाड़ा एवं बड़ीलाक
के कई कार्यों को लेकर चर्चा की। ग्राम पंचायत ओडवाड़ा के ओडवाड़ा, करौली, दीपपूरा में निम्न कार्य सीसी सड़क निर्माण,डब्ल्यूबीएम सड़कें, इंटर लॉकिंग कार्य, तालाब गहरीकरण एवं सुरक्षा दीवार निर्माण स्कूल की चार दीवारी , टंकी ट्यूब वैल निर्माण, डामरीकरण, जे एल आर टंकी (ओडवाड़ा ) आदि कार्यों के स्वीकृति के निर्देश,संबंधित अधिकारियों को दिए,।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत बड़ीलाक के बड़ीलाक एवं छोटीलाक गांव मे हैंडपंप, टंकी ट्यूब वैल निर्माण,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ीलाक मे 2 कमरे निर्माण एवं खेल मैदान समतलीकरण, आमलीफला फंटा पर सार्वजानिक शौचालय निर्माण, सी सी सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण (खानाबावजीफला,माताजी फला, एवं महादेव मंदिर बड़ी लाक), खुला बरामदा निर्माण खानाबावजीफला आदि कार्यो के स्वीकृति के लिए सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत ओडवाड़ा एवं बड़ीलाक सरपंच प्रतिनिधि,
उपसरपंच,पदाधिकारी,वार्ड पंच, इकाई अध्यक्ष,कार्यकर्ता व सभी विभागों के कार्मिक मौजूद रहेl