चित्तौड़गढ़

ग्राम पंचायत करजाली में प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित

Chautha [email protected] News
कपासन
प्रशासन गांव के संग अभियान
के अंतर्गत मंगलवार को ग्राम पंचायत करजाली मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ प्रधान भेरू लाल चौधरी विधायक अर्जुनलाल जीनगर के मुख्य आतिथ्य सरपंच राजेंद्र गोठवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।शिविर में 31 आशार्थियो को विभिन्न योजनाओं में पेंशन के पीपीओ जारी किए गए पालनहार के10 प्रकरणों में कार्रवाई की गई। आवासीय पट्टे 150 जारी किए गए 101 जॉब कार्ड जारी किए । आयुर्वेद विभाग द्वारा 65 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निशुल्क दवा वितरण की गई । सरस डेयरी द्वारा 1 नये सदस्य और 3 को प्रेरित किया गया। पशु चिकित्सालय विभाग द्वारा 258 पशुओं का उपचार किया गया व 360 टीकाकरण एवं क्रमी नाशक दवा पिलाई गई विद्युत विभाग द्वारा दो प्रकरण में मीटर चेंज किया गया,3 घरेलू विद्युत कनेक्शन किए गए श्रम विभाग की योजना के अंतर्गत ग्राम
पंचायत द्वारा 310 प्रधानमंत्री श्रम कार्ड बनाए गए जलदाय विभाग द्वारा 5 हैंडपंप दुरुस्त कराए गए जलदाय विभाग द्वारा ग्राम पंचायत को निशुल्क वाटर टेस्टिंग किट प्रदान किया गया । कृषि विभाग द्वारा द्वारा 50 प्रकरणों में मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किए, 3 संरक्षण उपकरण यंत्र प्रदान किए पाइपलाइन हेतु 23800 की स्वीकृति जारी की गई । महिला बाल विकास विभाग द्वारा से 6 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम किया गया, 7 प्रवेशोत्सव के नो बेटी जन्मोत्सव और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 3 अन्नप्राशन के 7 आशार्थियो को लाभान्वित किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 451 नकलजारी की गई , 260 नामांतरण जारी किए , 220 शुद्धिकरण किए गए 11 प्रकरणों में सहमति द्वारा बंटवारा किया गया, रास्ता प्रकरण 17 का निस्तारण किया गया 21 प्रकरण अतिक्रमण के निस्तारित किए,पत्थरगड़ी के 19 प्रकरण, आबादी विस्तार का 3,जाति और मूल निवास के 293 प्रकरण निस्तारित किए,रोडवेज के 15यात्रा पास जारी किए, शिविर में निर्वाचन अनुभाग मतदाता द्वारा मतदाता सूचियों में 10 नए नाम जोड़े 5 हटाये गये,चिकित्सा विभाग द्वारा 240 का उपचार किया गया, 50 व्यक्तियों की शुगर जांच की गई 150 की ब्लड प्रेशर की जांच की गई 5 विकलांग प्रमाण पत्र बनाए गए आयोजना विभाग द्वारा 8 नामांकनो के जनाधार किये गये 15 जन आधार कार्ड बांटे गए।उपखंड अधिकारी ने प्रत्येक प्रकरण की समीक्षा की संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा करते हुए उनका मौके पर निस्तारण करवाया शेष प्रकरणों को समयावधि में निस्तारित करने के निर्देश दिए इस अवसर पर शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी विनोद चौधरी सहायक शिविर प्रभारी प्रभारी सुरेश गिरी गोस्वामी विकास अधिकारी द्वारा शिविर में प्रत्येक प्रकरण की समीक्षा करते हुए उनका समय बद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।शिविर में प्रधान भैरू लाल चौधरी ने शिविर में योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने हेतु बताया, इस अवसर पर तहसीलदार बसन्त सिंह मीणा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर राम सिंह चुंडावत ,नायब तहसीलदार इशाक मोहम्मद, रसद निरीक्षक ज्योति खटीक, परिवहन विभाग से सानिया सीडीपीओ शशिप्रभा, पर्यवेक्षक उमा शर्मा ग्राम विकास अधिकारी सुरेश प्रजापति, पुष्कर राम योगी आयोजना विभाग के सांख्यिकी अधिकारी दीपेंद्र सिंह शेखावत सहायक विकास अधिकारी महेंद्र चौरडिया, वरिष्ठ लिपिक कैलाश चंद्र गर्ग कनिष्ठ सहायक किशन लाल जाट ,देवेंद्र प्रजापत ,समाज कल्याण विभाग के रामाशंकर जांगिड़ पंचायत समिति के कर्मचारी समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button