ग्राम पंचायत चकुण्डा पंचायत समिति दलोट के कार्यकर्ताओं की जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा ने ली बैठक

आज निवास पर ग्राम पंचायत चकुण्डा पंचायत समिति दलोट के कार्यकर्ताओं की जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा ने ली बैठक
प्रतापगढ़ दिनांक 14 फरवरी विधायक निवास पर जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा ने कलेंडर अनुसार ग्राम पंचायत चकुण्डा पंचायत समिति दलोट के कार्यकर्ताओं और ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों /कार्मिकों की मीटिंग लेकर जनसुनवाई कीl
विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने बताया कि बैठक में जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा ने कहा कि आपकी ग्राम पंचायत के एक एक समस्या को हल किया जाएगा,जितने भी काम आपकी पंचायत में शेष है वो कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होंगे,आपकी पंचायत में सिल्याखेड़ी,चकुंडा में खेल मैदान एवं पशु चिकित्सालय,मांडवी में सीसी रोड़ व कई अन्य कार्य चल रहे है l साथ ही सरकार की कहीं जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचा कर अधिक से अधिक जनता के काम करने के निर्देश दिएl ग्राम पंचायत चकुण्डा के कई कार्यों को लेकर चर्चा की। चकुण्डा ग्राम पंचायत के निम्न कार्य पुलिया निर्माण कार्य शमशान के रास्ते पर चकुंडा,गांव पिपलीखेड़ा में आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिया व रोड का सुदृढ़ीकरण,डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण कार्य को सेमलखेड़ी से कोटड़ी, सेमलखेड़ी से जिरावता,सेमलखेड़ी से एमपी सीमा तक,चकुंडा से जीरावता तक,चकुंडा से खुंटवास सीमा तक,सिल्याखेड़ी से चंदेरा तक,स्ट्रीट लाइट चकुंडा,सेमलखेड़ी,मांडवी,सिल्याखेड़ी व सामुदायिक भवन निर्माण चकुण्डा में,सेमलखेड़ी व पिपली खेड़ा के बीच में सामुदायिक भवन निर्माण आदि कार्यों के स्वीकृति के निर्देश,संबंधित अधिकारियों को दिए,।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत चकुण्डा सरपंच प्रतिनिधि व पंचायत समिति सदस्य अनिल मीणा,उपसरपंच,पदाधिकारी,वार्ड पंच, इकाई अध्यक्ष,कार्यकर्ता व सभी विभागों के कार्मिक मौजूद रहेl