ग्राम पंचायत चोरवड़ी की लापरवाही,आम रास्ता कीचड़ से भरा,जिम्मेदार बेपरवाह

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन आकोला
क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम पंचायत चोरवड़ी मे जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण कस्बे के प्रमुख रास्ते पर गन्दगी के ढेर स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहे है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छ भारत के तहत देश को साफ सुथरा बनाने के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं । लेकिन चोरवड़ी ग्राम पंचायत मे गांव मे जाने वाला मुख्य मार्ग कुछ और ही बयां कर रहा है । रास्ते मे फैल रही गंदगी स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाती दिखाई दे रही है ।
गौरतलब है कि स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत ऑनलाइन भी की गई, ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत पर ग्राम पंचायत द्वारा रास्ता सही करवाने, या सही करवा दिया की रिपोर्ट भेज दी। ऑनलाइन विभाग को भी गुमराह कर दिया जबकि रास्ता सही हुआ ही नहीं है। समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।