ग्राम पंचायत प्रतापपुरा,अरनोद में विधायक रामलाल मीणा ने जनसुनवाई कर समस्याओं को त्वरित निस्तारण करने अधिकारियों को दिए निर्देश

ग्राम पंचायत प्रतापपुरा,अरनोद में विधायक रामलाल मीणा ने जनसुनवाई कर समस्याओं को त्वरित निस्तारण करने अधिकारियों को दिए निर्देश
में भी एक गरीब परिवार से हूं में जनता के लिए अधिकारियों से लड़ रहा हू क्योंकि जनता के काम अच्छे से हो :- विधायक रामलाल मीणा
प्रतापगढ़ ग्राम पंचायत प्रतापपुरा में जनसुनवाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि प्रतापगढ के लड़के आईएएस,आईपीएस,आरएएस, डॉक्टर, इंजीनियर बने l मुख्यमंत्री ने पंचायत स्तर उच्च प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया है कई माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोनत किया है 12 वी पास करने वाली बालिकाएं आज से ही यह संकल्प ले कि मुझे किस क्षेत्र में जाना है मै दिन रात प्रतापगढ़ के विकास में लगा रहता हु,विकास के कार्यों में प्रतापगढ पीछे नहीं है,मैंने कई आवासीय विद्यालय, अग्रेंजी माध्यम के विद्यालय, एकलव्य मॉडल विद्यालय खुले है और पांच पांच महाविद्यालय की सौगातें मिली है, जिससे छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु बाहर नहीं जाना पड़े,पास में ही शिक्षा मिल सके l सोशल मीडिया पर जब लोग देखते है और कहते है कि हमने ऐसा विधायक पहली बार देखा जो जनता के लिए पांच-पांच किलोमीटर पैदल चलकर जनता की समस्याओं का समाधान कर रहे है वर्ना ऐसे विधायक,मंत्री भी रहे है जो कार्यकर्ताओ तक की नही सुनते थे । जो मेने काम बोला वो कार्य अगर कोई अधिकारी समय पर ना करे तो मुझसे बर्दाश्त नही होता और जो अधिकारी जनता के कार्य करते है उन अधिकारी का कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। आप जो काम बोलोगे वो काम होगा। आपके सड़क,एनीकट,ट्यूवेल,बांध, विद्यालय के कक्षा कक्ष सभी काम होंगे। कार्यकर्ताओ से बोलना चाहता हूँ कि आज में जीतना पैदल चला हूं । उससे ज्यादा आप चुनाव में मेहनत करें। पहले नरेगा में जनता को कितने रुपये मिलते थे और अब कितने मिल रहे है। सभी अधिकारियों को कह रखा है कि जनता के काम का पूरा पैसा दो। भारतीय जनता पार्टी के शासन काल मे एक भी वनाधिकार का पट्टा नही दिया गया। और अब सबसे ज्यादा पट्टे प्रतापपुरा में बने हैl इस पंचायत में कई सारे कार्य प्रगति रथ हैं और कई सारे कार्य जल्द प्रारंभ हो जाएंगेl ग्राम पंचायत प्रतापपूरा में नवीन पशु उपकेंद्र खोलने पर ग्रामवासियों द्वारा स्वागत किया गयाl
इस अवसर पर प्रधान समरथ मीणा,ब्लाक अध्यक्ष अरुण सिंह चुंडावत, प.स सदस्य संजय मीणा,मोहन डांगी, सरपँच प्रतिनधि श्याम मीणा,सरपंच सुगना मीणा,आईटी सेल राहुल प्रजापत,अमन परमार,अशोक सुथार,रामसिंह डांगी,सरपंच सुगना बाई मीणा, लालगढ़ सरपंच उदयलाल मीणा,मोवाई सरपंच वर्दीचंद मीणा,उपसरपंच भवानी राम मीणा,वार्ड पंच मोहन मीणा, वार्ड पंच सत्यनारायण , वार्ड पंच कलाबाई,वार्ड पंच इंदिरा बाई,गोपाल ,कालूराम , रंगजी डालूराम , सांवरमल,मदन ,जितेंद्र ,रविंद्र ,सुखलाल ,मांगीलाल ,लक्ष्मण ,भोग , नारायण ,रामलाल मेवाड़ी,नानू राम , लक्ष्मण ,अरविंद ,रमेश ,रामलाल ,मोहन,शंकर लाल भीमपुरा,परशुराम,शांतिलाल ,भेरुलाल ,गोपाल ,कन्हैया लाल ,दिलीप ,शंकर ,नारायण ,राधेश्याम ,अनिल ,नारायण मेवाड़ी,सूरज मल,श्यामलाल,कुशाल ,कालू लाल ,नारायण मोंकाटोंक एवं अनेक कार्यकर्ता,ग्रामवासी व कई कर्मचारी मौजूद थे।