ग्राम पंचायत बिहारा के ग्राम वासियों ने जिला कलेक्टर को अवगत कराया गांव की विभिन्न समस्याओं से

प्रतापगढ़। पंचायत समिति धमोतर ग्राम पंचायत बिहारा में चल रहे महंगाई राहत शिविर में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को अवगत कराया गांव कि विभिन्न समस्याओं से की बिहारा में उप स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग तैयार हुए लगभग 5 से 6 साल हो गए हैं। उसमें स्वास्थ्य केंद्र में ना तो डॉक्टर की व्यवस्था है और नाही प्राथमिक उपचार के लिए कोई भी सामान उपलब्ध है। लेकिन अभी तक उस बिल्डिंग को भी स्वास्थ्य केंद्र के लिए सुपूर्द भी नहीं किया गया है। गांव के अजीत कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र एवं गांव में व्याप्त इन समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई है। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। स्वास्थ्य केंद्र कि बिल्डिंग पर ताला लटका हुआ है दरवाजे टूट गए हैं इन समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ बिल्डिंग का निरीक्षण किया और तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए कि 2 दिन में स्वास्थ्य केंद्र के लिए बनी बिल्डिंग को सुपुर्द करने एवं ग्राम पंचायत बिहारा के वार्ड नंबर 2 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिहारा और तलाई मोहल्ला में गर्मी के मौसम में हर साल पेयजल की गंभीर समस्या आती है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया लेकिन अभी तक किसी ने कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला है। गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराने में अजीत कुमार मीणा, सरपंच जनप्रतिनिधि गौतम लाल मीणा, उपसरपंच वक्ता उप सरपंच लाल मीणा उप सरपंच जनप्रतिनिधि लक्ष्मण लाल मीणा ईश्वर लाल मीणा देवीलाल मीणा वार्ड पंच बीजूलाल मीणा एवं गांव के सभी लोग मौजूद रहे।