ग्राम पंचायत भचुण्डला पंचायत समिति दलोट के कार्यकर्ताओं की जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा ने ली बैठक

ग्राम पंचायत भचुण्डला पंचायत समिति दलोट के कार्यकर्ताओं की जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा ने ली बैठक
आज निवास पर जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा ने कलेंडर अनुसार ग्राम पंचायत भचुण्डला पंचायत समिति दलोट के कार्यकर्ताओं और ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों /कार्मिकों की मीटिंग लेकर जनसुनवाई कीl
जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा ने कहा कि आपकी ग्राम पंचायत के एक एक समस्या को हल किया जाएगा,भचुण्डला से चिकली रोड का काम जो बंद पड़ा है वो भी अतिशीग्र प्रारंभ होगा,आपके क्षेत्र की कई मुद्दों को विधायक रामलाल मीणा विधानसभा में उठा रहे है,साथ ही सरकार की कहीं जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचा कर अधिक से अधिक जनता के काम करने के निर्देश दिएl ग्राम पंचायत भचुण्डला के कई कार्यों को लेकर चर्चा की गई और ग्राम पंचायत में निम्न कार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भचुण्डला में शौचालय निर्माण,सामुदायिक भवन निर्माण पिपरोडी,ग्राम पंचायत में पेयजल से संबंधित समस्या के समाधान के लिए 5 टूवेल टंकी निर्माण कार्य स्वीकृत किये,ग्राम पंचायत में आवास प्लस की साइट पुनः खुलवाने एवं पात्र व्यक्तियों को आवास योजना मे जोड़ने के लिए सीएम साहब को पत्र से अवगत करा कर हल कराएँगे,रेखा पति बलराम मीणा निवासी पिपरौडी के घर के ऊपर से गुजर रही विघुत लाइन को तुरंत हटाने बिजली विभाग के अधिकारियों दिए निर्देश,सीसी रोड निर्माण कार्य जीरावता रोड से हरिओम दमामी के मकान तक,राजकीय प्राथमिक विद्यालय श्री खेड़ी में शिक्षक के पद भरने,नई आबादी भचुण्डला में जर्जर हुए आंगनवाड़ी भवन के स्थान पर नवीन भवन की स्थापना करना आदि कार्यों के स्वीकृति के निर्देश,संबंधित अधिकारियों को दिए।इस अवसर पर दलोट पंचायत समिति विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत भचुडला के पदाधिकारी,वार्ड पंच, इकाई अध्यक्ष,कार्यकर्ता व सभी विभागों के कार्मिक मौजूद रहेl