ग्राम पंचायत मनोहरगढ़ के वर्तमान एवं पूर्व उपसरपंच वार्ड पंच सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने छोडी भाजपा विधायक निवास पहुंचकर ली कांग्रेस की सदस्यता

ग्राम पंचायत मनोहरगढ़ के वर्तमान एवं पूर्व उपसरपंच वार्ड पंच सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने छोडी भाजपा विधायक निवास पहुंचकर ली कांग्रेस की सदस्यता
प्रत
प्रतापगढ़। जननायक अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली लोक कल्याणकारी राजस्थान सरकार एवं पिछले तीन वर्षों में प्रतापगढ़ के लोकप्रिय विधायक रामलाल मीणा और जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा के विकास कार्यों से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत मनोहर गढ़ के वर्तमान उपसरपंच राजेश मीणा एवं पूर्व उप सरपंच मानमल मीणा आदिवासी गायक कलाकार बाबूलाल डामोर टीमरवा और वार्ड पंच अमरा मीणा सहित 2 दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत मनोहरगढ़ के सरपंच गोमा लाल मीणा और रामलाल मीणा पानडिया के नेतृत्व में विधायक रामलाल मीणा के निवास पर पहुंचकर आज भाजपा को छोडकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण की ।
विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक रामलाल मीणा ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया एवं क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी में जुड़ने के लिए सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतापगढ़ जिले के विकास में भागीदार बनने के लिए आप सबको शुभकामनाएं आपकी ग्राम पंचायत सहित पूरे क्षेत्र में बिजली पानी सड़क जैसी सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहेगी आप निस्वार्थ भावना से जनता की सेवा में लग जाएं
इस अवसर पर ग्राम मनोहर गढ़ के विष्णु मीणा रामलाल मीणा तेजराम मीणा भंवर लाल मीणा बंसी लाल मीणा वार्ड पंच केशुराम मीणा शिवलाल मीणा टिमरवा निवासी कन्हैया लाल मीणा कंवर लाल मीणा रामलाल मीणा पांनडिया निवासी अंबा लाल मीणा हीरा लाल मीणा जांबूखेड़ा निवासी गोपाल लाल मीणा मीणा चतरिया खेड़ी के वार्ड पंच अमरा मीणा गणेश मीणा सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।