ग्राम पंचायत वीरावली के श्रमिकों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया एसडीएम अरनोद को ज्ञापन

ग्राम पंचायत वीरावली के श्रमिकों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया एसडीएम अरनोद को ज्ञापन
महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत नरेगा में कार्य कर रहे मजदूर राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन हाजरी अनिवार्य करने के कारण से नेटवर्क समस्या होने के कारण मजदूरों की हाजिरी नहीं हो पा रही है ऑनलाइन। हाजरी नहीं होने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ऑनलाइन हाजरी नहीं होने की वजह से मजदूर हो रहे हैं परेशान श्रमिकों की ऑनलाइन हाजिरी बंद करवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया है ज्ञापन जिसमें दैनिक मजदूरी भी कम की जा रही है और गांव में नेटवर्क नहीं होने से मजदूरों का दिन खराब कर मस्टरोल में गैर हाजिरी दर्ज हो रही है। ज्ञापन देने में केसर कंकू देवीलाल बालूराम माया कुमारी दीपक रैदास लक्ष्मण मीणा देवीलाल नंदलाल बगदीराम रमेश मीणा अनीता कृष्णा तुलसी रामकन्या गंगा गीता भेरूलाल भगवती एवं कई श्रमिक उपस्थित थे।