ग्राम पंचायत स्तरीय बाल निगरानी प्रणाली से बालश्रम एवं बाल विवाह मुक्त समाज संभव

सरपंचों ने लिया बाल मित्र पंचायत बनाने का संकल्प
पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति, पंचायत समिति प्रतापगढ़ का प्रशिक्षण सम्पन्न
प्रतापगढ़। भारत सरकार द्वारा संचालित समेकित बाल संरक्षण योजना अन्तर्गत राज्य से ग्राम पंचायत स्तर तक समितियों का गठन किया गया है, परंतु सबसे महत्वपूर्ण समिति ग्राम पंचायत स्तर की अभी तक प्रशिक्षण एवं जागरूकता के अभाव में पूर्ण रूप से सक्रिय नहीं हो पाई है, जब तक ज़मीनी स्तर की यह समितिया सशक्त नहीं होगी तब तक राज्य या ज़िला स्तर पर बच्चों के आवश्यक मुद्दे नहीं जा पायेंगे। इसी विषय पर जागरूकता फैलाने प्रतापगढ़ ज़िले की ज़िला बाल संरक्षण इकाई ने पहल करते हुए स्वयंसेवी संगठन गायत्री सेवा संस्थान के साथ ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसी दिशा में आज ज़िले का दूसरा प्रशिक्षण पंचायत समिति प्रतापगढ़ में बाल अधिकारिता विभाग एवं गायत्री सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में गीता भवन, दीपेश्वर महादेव प्रांगण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रतापगढ़ पंचायत के विकास अधिकारी हनुवीर सिंह विश्नोई ने राज्य सरकार द्वारा बच्चों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए पंचायत स्तर पर बाल अधिकारो के संरक्षण को सुनिश्चित करने हेतु गठित समिति के कार्यों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ गजेंद्र गोयल ने गतिविधि के माध्यम से गाँव में बाल अधिकारो के मुद्दों की पहचान करवाते हुए ग्राम पंचायत स्तरीय समिति के गठन के उद्देश्य, कार्य एवम् विभिन्न क़ानूनी प्रावधानों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में गायत्री सेवा संस्थान के नितिन पालीवाल ने गतिविधि के माध्यम से पंचायत का नजरी नक्शा तैयार किया। साथ ही किशोर न्याय अधिनियम की जानकारी दी।
गायत्री सेवा संस्थान के प्रतापगढ़ ज़िला प्रभारी रामचन्द्र मेघवाल ने ज़िले में बाल अधिकारो से जुड़े विभिन्न मामलो, चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए बाल संरक्षण समिति के गठन को समझाया।
बैठक में पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, समिति के सदस्य, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी सहित गायत्री सेवा संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने बाल विवाह मुक्त समाज का संकल्प लिया। कार्यक्रम का धन्यवाद पंचायत समिति के अतिरिक्त विकास अधिकारी नटवर लाल ने किया।