ग्राम रामनगर में हुई चोरी का चौथा आरोपी गिरफ्तार, डीकेन चौकी पुलिस ने महज एक माह में किया घटना का पर्दाफाश | The News Day
डीकेन पुलिस चौकी डीकेन अंतर्गत गांव रामनगर में गत दिनों हुई चोरी की घटना में फरार चल रहे चौथे व्यक्ति को भी डीकेन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इसकी जानकारी देते हुए ए एस आई अर्पिता बोहरा ने बताया कि चौथे चोर प्रधुम्न पिता रोडिलाल बाछड़ा उम्र 19 साल निवासी बरडिया मनासा को कल हमारी टीम ने गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के पास से चोरी गए शेष समान चेन ओर अंगूठी भी बरामद कर ली गई हैं। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।डीकेन पुलिस द्वारा रामनगर में हुई चोरी की वारदात को गंभीरता से लिया जाकर वारदात से महज एक माह के भीतर ही ट्रेस कर लिया गया ।इस कार्य मे चौकी प्रभारी ओ एल बारिया के मार्गदर्शन में ए एस आई अर्पिता बोहरा ,ओर इनकी टीम में शामिल प्रधान आरक्षक योगेंद्र सिंह सिसोदिया, आरक्षक धर्मेंद्र गहलोत, दिनेश धाकड़,अजय प्रताप,आरक्षक सोनेन्द्र,,का महत्वपूर्ण प्रयास रहा।