नीमच

ग्रीन सिंगोली क्लीन सिंगोली बनाने में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश ।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली :- नीमच जिला कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में 27 जुलाई 2023 से नीमच जिले में वृक्षारोपण का अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले की समस्त नगरीय निकायों एवं नगर परिषदो में अधिक से अधिक वृहद वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है।
नगर परिषद सिंगोली क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं. 15 स्थित देवनारायण भगवान मंदिर देवरा परिसर में इस अभियान कि शुरूवात करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन ( भाया बगड़ा) द्वारा पौधे रोपित करवाकर, सिंगोलीवासियो को संदेश दिया, कि वृक्षारोपण प्रकृति में संतुलन बनाए रखने तथा आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाए रखने के लिए अहम है अत: पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है। अत: माननीय कलेक्टर महोदय के द्वारा जो पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने का सकल्प लेकर हर परिषद में पौधा रोपण का जो लक्ष्य दिया है उसमें सभी नगरवासी सम्मिलित हो इस अभियान में सहभागिता कर सिंगोली नगर को ग्रीन सिंगोली क्लीन सिंगोली बनाने में सहयोग प्रदान करने का संकल्प कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करे!
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ एवं पार्षद जीवन कुमार, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल धारवाल ,शंभू जैन (लीडर ),सुरेश मेवाड़ा, छीतर धाकड़ ,रामचंद्र बलाई आदि पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे!

Related Articles

Back to top button