ग्रीष्मावकाश के खाली समय में बालिकाएं व महिलाएं कर रही सदुपयोग, दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा प्रषिक्षण

ग्रीष्मावकाश के खाली समय में बालिकाएं व महिलाएं कर रही सदुपयोग, दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा प्रषिक्षण
राजस्थान राज्य स्काउट गाइड जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर का राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय महल दरवाजा विद्यालय में विधिवत उद्घाटन के साथ 17 मई 2022 से आयोजन किया जा रहा है। बालक और बालिकाओं के उत्साह को देखते हुए इसमें प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 28 मई शनिवार तक बढ़ा दी गई है।
शिविर संचालक भुवानसिंह राठौड़ ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के खाली समय के सदुपयोग के लिए प्रतिवर्ष बालिकाओं व महिलाओं को स्वरोजगार स्वरोजगारोनमुखी बनाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में प्रशिक्षण लेने के लिए कोई दो विषयों का चयन करना होता है। इसके लिए 250 रूपये का प्रशिक्षण शुल्क रखा गया है। शिविर में सिलाई, संगीत, नृत्य मेहंदी, पेंटिंग, इंग्लिश स्पोकन आदि का प्रशिक्षण काबिल दक्ष प्रशिक्षकों के माध्यम से दिया जा रहा है।