घटिया डामरीकरण सड़क हुवा जर्जर ग्रामीणों ने सड़क बनाने की की मांग। | The News Day


घटिया डामरीकरण सड़क हुवा जर्जर ग्रामीणों ने सड़क बनाने की की मांग।
अर्पित जोशी रिपोर्ट
अरनोद कस्बे से गाँव कनाड को जोड़ती डामरीकरण रोड का ठेकेदारों ने घटिया निर्माण किया। लेकिन
अधिकारियों ने जरा भी ध्यान नहीं
दिया। पिछ्ले लॉकडाउन के दौरान बनी डामरीकरण रोड पूरी तरह जर्जर होने लगी। की सड़कों के साथ गिटि्टयां भी उखड़ने लगी हैं। ग्रामीणों के अनुसार निर्माण के नाम पर खानापूर्ति की गई।
पिछले दिनों हुई बारिश ने अधिकारियों सहित ठेकेदारों के घटिया निर्माण की पोल खोल कर रख दी। लाखो के लागत ही बनी डामरीकरण सड़क बह गई। ओर सड़क का रास्तों का डामर ही गायब हो गया।और घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने के अधिकारियों सहित ठेकेदारों पर आरोप लगाया कि निर्माण के नाम पर खानापूर्ति की गई। अब न तो कोई अधिकारी सुन रहा है और न ही जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर है। सबसे ज्यादा अनदेखी यहां
की जा रही है।
इसके अलावा अरनोद कस्बे के रतलाम रोड पर पुलिया के पास सीसी रोड का काम अधूरा छोड रखा है। इस पर दो पहिया वाहन कई बार घिरने से घायल तक हो गए है ।लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी का एंव ठेकेदार व जनप्रतिनिधियों का ध्यान नही गया
ऐसे ही बने रोड के हालात रही तो हैं यह पुलिया का के पास अधूरा काम किसी को अंजाम देते रहेगा है।
लोगों को उम्मीद थी कि अरनोद से कनाड जोड़ने वाला सड़क निर्माण से उनके क्षेत्र में स्वच्छता रहेगी। लेकिन में बारिश के दिनों में इन काम में हुई लापरवाही की पोल खोल दी।पहुंच मार्ग का डामर गायब व
घटिया निर्माण यहां सड़क पर एक साल पहले ही डामरीकरण किया गया था। जो तेज बारिश में बह गया।
ग्रामीणों ने सड़क बनाने की मांग की।