घर से नगदी चोरी के मामले में पति – पत्नी गिरफ्तार नगदी 03 लाख बरामद

घर से नगदी चोरी के मामले में पति – पत्नी को किया गिरफ्तार नगदी 03 लाख बरामद
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डा . अमृता दुहन के निर्देशानुसार चलाये जा चोरी व लुट की वारदातो पर अकुश लगाने एवं माल मसरूका बरामदगी व अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति . पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन रविंद्र सिंह पुनि ० में थानाधिकारी प्रतापगढ़ के नेतृत्व में अलग अलग टीमों का गठन कर रवाना किया ।
प्रार्थी अफजल पिता मोहम्मद बादल आयु 35 वर्ष निवासी प्रार्थी वाटरवर्क्स रोड अमन नगर प्रतापगढ प्रकरण दर्ज करवाया की दिनांक 02.03.2022 को मैं मेरे परिवार सहित उदयपुर शादी में गया हुआ था की पिछे घर पर मेरी लडकी शबनम अकेली ही थी । शबनम व उसका प्रेमी शाहरूख मेहमुद खान मुसलमान उम्र 28 साल निवासी वाटर वर्क्स रोड अमन नगर दोनों मेरे घर से मेरी आलमारी से नगद रूपये चुराकर ले गये । प्रकरण संख्या 219 / 2022 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।
टीम द्वारा की गई कार्यवाही : घटना को गंभीरता से लेते हुए गठीत टीम द्वारा आरोपी शाहरुख पिता मेहमुद खान मुसलमान उम्र 28 साल निवासी वाटर वर्क्स रोड अमन नगर थाना प्रतापगढ़ को व शबनम पत्नि शाहरूख खान मुसलमान उम्र 27 साल निवासी वाटर वर्क्स रोड अमन नगर थाना प्रतापगढ को डिटेन किया जाकर मनावैज्ञानिक व आधुनिक तरीके पुछताछ की गई तो हर दोनों ने दिनांक 02.03.2022 को प्रार्थी के घर से चोरी करना स्वीकार किया । हर दोनों अभियुक्तगणों की निशादेही से 03 लाख रूपये बरामद किये जाकर अनुसंधान जारी है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम पता : 1. शाहरुख पिता मेहमुद खान मुसलमान निवासी वाटर वर्क्स रोड अमन नगर थाना प्रतापगढ़ 2. शबनम पत्नि शाहरूख खान मुसलमान निवासी वाटर वर्क्स रोड अमन नगर थाना प्रतापगढ।
पुलिस टीम 1 . रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी थाना प्रतापगढ 2 . रघुवीर सिंह हैड कानि 440 3 . श्याम महिला हैड कानि 4 . प्रकाश कानि 688 पुलिस थाना प्रतापगढ ।