चित्तौड़गढ़

घाणावार तेली समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन और मंदिर उद्यापन आज, निकलेगी भव्य शोभायात्रा, 26 जोड़े बंधेंगे वैवाहिक बन्धन में, तैयारी पूरी

घाणावार तेली समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन और मंदिर उद्यापन आज, निकलेगी भव्य शोभायात्रा, 26 जोड़े बंधेंगे वैवाहिक बन्धन में, तैयारी पूरी

निम्बाहेड़ा। घाणावार तेली समाज, निम्बाहेड़ा द्वारा श्री तुलसी एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन तथा समाज के श्री चारभुजा मंदिर के जीर्णोद्धार पश्चात उद्यापन के निमित्त भव्य कार्यक्रमों कार्यक्रमों की शृंखला में शनिवार, 23 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इससे पूर्व श्री चारभुजा मंदिर पर प्रातः नव जीर्णोद्धार मंदिर पर कलश, ध्वजा चढ़ाने आदि कार्य सम्पन्न करवाये जाएंगे।

*कलश एवं मूर्तियों की होगी प्राण प्रतिष्ठा*
घाणावार तेली समाज के अध्यक्ष बाबूलाल दशोरा ने बताया कि नगर के नया बाजार स्थित समाज के श्री चारभुजा मंदिर का समाज बंधुओं के सहयोग से नव जीर्णोद्धार किया गया है। जिस पर मंदिर में पुरानी प्रतिष्ठित शिव परिवार एवं श्री हनुमान जी की मूर्तियों की पुनः प्रतिष्ठा कर, प्रातः 9.11 बजे शुभ मुहूर्त में कलश एवं ध्वज चढ़ाया जाएगा। इसके लिए ओंकारेश्वर के प्रसिद्ध पंडित ओंकारेश्वर जी महाराज के द्वारा गत सात दिनों से मंदिर पर हवन यज्ञ किया जा रहा है।

*हाथी, घोड़े और ऊंट गाड़ी के साथ निकलेगी भव्य शोभायात्रा एवं बिन्दौली*
सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजन समिति अध्यक्ष बंशीलाल रायवाल ने बताया कि श्री चारभुजा मंदिर पर प्रातः 9.11 बजे शुभ मुहूर्त में कलश, ध्वज चढ़ाने के पश्चात प्रातः 9.30 बजे सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन स्थल डाक बंगला रोड़, पेच एरिया से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। रायवाल ने बताया कि सम्मेलन में श्री तुलसी एवं भगवान सालगराम जी सहित कुल 26 जोड़ें वैवाहिक बंधन में बंधेंगे। इससे पूर्व निकाली जाने वाली शोभायात्रा एवं बिन्दौली में एक हाथी, 11 घोड़े एवं 2 ऊंट गाड़ी शामिल की जाएगी इसके साथ ही प्रत्येक दूल्हा घोड़े तथा दुल्हन के लिए बग्गी की व्यवस्था की गई है।
प्रवक्ता कमलेश बनवार ने बताया कि तेली समाज सहित नगरवासियों में भी इस आयोजन को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने शोभायात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा डाक बंगला रोड से आरम्भ होकर पंचौली चौराहा, परशुराम सर्कल, उपकारागृह से नया बाजार होते हुए मोती बाजार, सुभाष चौक, नवाबगंज एवं पिपलेश्वर महादेव होते हुए पुनः आयोजन स्थल डाक बंगला रोड़ पेच एरिया परिसर पहुंचेगी। मार्ग में शोभायात्रा के स्वागत के लिए जगह जगह तोरण द्वार बनाये गए हैं, वहीं विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी शोभायात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा।

*तैयारियों को दिया अंतिम रूप*
नवयुवक मंडल के राहुल जादम एव ललित आशर्मा ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष बंशीलाल राइवाल एवं समाज अध्यक्ष बाबूलाल दशोरा के निर्देश पर पेच एरिया में वैवाहिक कार्यक्रम एवं महाप्रसादी के लिए विशाल पांडाल बनाए गए है, जिसमें महिलाओं और पुरुषों के लिये अलग-अलग पांडाल रहेंगे जिससे भोजनशाला ने व्यवस्था बनी रहे।
इस आयोजन को वृहद रूप देने के साथ ही सफल बनाने के लिए जगदीश वाथरा, माणकलाल बनवार, बंशीलाल दशोरा, शोभागमल वाथरा, उदयलाल नैनावा, श्यामलाल ढोढरिया, भरत अस्तोलिया, ओमप्रकाश राइवाल, छगन वाथरा, मिश्रिलाल मंगरूढ़िया, भूरालाल अस्तोलिया, रविन्द्र साहू, गोपाल पंचौली, भूरालाल अस्तोलिया एवं महिला मंडल की अलका पंचौली, राजलक्ष्मी वाथरा, ललिता गुलानीया, माया वाथरा, भारती बनवार सहित विभिन्न समितियों के सदस्य जूट हुए हैं।

Related Articles

Back to top button