चित्तौड़गढ़

घाणावार तेली समाज निंबाहेड़ा में भव्य धार्मिक तुलसी विवाह मंदिर उद्यापन सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित राजस्थान व मध्यप्रदेश के 26 जोड़ ने लिए सात फैरे

घाणावार तेली समाज निंबाहेड़ा में भव्य धार्मिक तुलसी विवाह मंदिर उद्यापन सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित राजस्थान व मध्यप्रदेश के 26 जोड़ ने लिए सात फैरे

निम्बाहेड़ा। घाणावार तेली समाज द्वारा आयोजित तुलसी विवाह चारभुजा नाथ मंदिर उद्यापन एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन हाथी घोड़े फुट बग्गी एवं भव्य जुलूस के साथ नगर के सभी मुख्य मार्गों चौराहों से होते हुए बंदोली निकाली गई जिसमें डाक बंगला रोड से बंदोली हाथी घोड़े ऊंट बग्गी रथ आदि पौराणिक परंपरागत तरीके से दूल्हा दुल्हन को सजा कर पंचोली चौराहा बस स्टेशन मुख्य बाजार चारभुजा नाथ मंदिर नया बाजार मोती बाजार होते हुए मुख्य मार्ग से चित्तौड़ दरवाजा होते हुए समाज के नोहरा श्री चारभुजा नाथ चैरिटेबल ट्रस्ट पेच तलाई पहुंचे जहां पर समाज के लोगों ने वर वधु का एवं परिजनों का बारातियों का भव्य स्वागत सामाजिक रीति रिवाज परंपरागत तरीके से किया गया।
सभी दूल्हों ने सामाजिक परंपरागत तरीके से तोरण स्वागत रस्म पूरी उसके बाद अपनी अपनी सुविधा के अनुसार क्रमबद्ध तरीके से बनाए गए मंडप पर सभी दूल्हा दुल्हन जाकर बैठ गए उसके बाद पारंपरिक तरीके से विधि विधान वैदिक मंत्रों द्वारा सामूहिक विवाह करवाया गया ।सभी जोड़ों ने अपने अपने जीवन साथी के साथ शादी के सात बंधन के 7 वचन के साथ सात फेरे लिए इस अवसर पर समस्त दूल्हा दुल्हन के परिजन ने भाग लिया।
*जगह जगह बंदोली का भव्य स्वागत* किया गया समाज की ओर से आयोजित आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के सभी समाज जनों ने अपने अपने फ्लेक्स बैनर लगाकर चारभुजा नाथ मंदिर उद्यापन तुलसी विवाह एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन के जुलूस का शरबत पिलाकर ठंडा पिला कर एवं जलपान कर स्वागत किया गया नगर के सभी जाति वर्ग धर्म संस्थाओं सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों तथा लायंस क्लब आदि के बैनर तले पुष्प वर्षा जलपान करवा कर बंदोली एवं बारातियों का भव्य स्वागत प्रत्येक चौराहा पर किया गया।
*पूर्व मंत्री कृपलानी द्वारा सभी जोड़ों को 1-1 छत पंखा गिफ्ट*

सामूहिक विवाह सम्मेलन शादी के शुभ अवसर पर पूर्व मंत्री श्री चंद कृपलानी एवं अपने कार्यकर्ताओं तथा पूर्व विधायक अशोक नवलखा एवं स्थानीय भाजपा विधायक के साथ समाज के सामूहिक विवाह मंडप प्रांगण में पधार कर सभी नवविवाहित जोडो को बधाई दी एवं सभी को आशीर्वाद के रूप में प्रत्येक जोड़े को एक एक पंखा भेंट किया।

समाज की ओर से पूर्व मंत्री महोदय एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा जी एवं भाजपा पार्षद पदाधिकारियों का एवं कार्यकर्ताओं का समाज के प्रबुद्ध समाजसेवियों पदाधिकारियों द्वारा सभी का साफा पहनाकर उपरणा ओढाकर सम्मान किया।
*आंजना ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद रूपी पारितोषिक उपहार गिफ्ट दिया*
मंत्री महोदय उदयलाल आंजना ने समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन पर उपस्थित होकर प्रत्येक जोड़े को आशीर्वाद दिया एवं प्रत्येक जोड़े से परिचय किया तथा प्रत्येक जोड़े गिफ्ट दिया।
मंत्री आंजना में बताया कि हमें अपने समाज के हित आगे आकर अधिक से अधिक संख्या में आगामी आने वाले समय में सामूहिक विवाह का सम्मेलन भव्य स्तर पर करना है समाज को शिक्षा की दृष्टि से ऊपर उठाना है और अपनी परंपराओं को कायम रखते हुए हमें कार्य करना चाहिए और जो अपना परंपरागत व्यवसाय है उस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए वही मंत्री आंजना ने कहा कि मेरे योग्य कभी भी किसी भी वक्त किसी भी प्रकार का कोई काम एवं सहयोग की आवश्यकता है आप निस्वार्थ भाव से मुझे अपनी बात कह सकते हैं यह विचार अपने निजी विचार उन्हें प्रकट किए मंत्री आंजना ने बताया कि घाणावार तेली समाज के योग्य हमेशा में सेवा को लेकर तत्पर रहूंगा।
मंत्री आंजना के आगमन पर समाज ने अपनी सामाजिक रीति रस्म परंपरागत तरीके से साफा पहनाकर ऊपरणा ओढाकर सम्मान किया।
जिसमें सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठ जनों एवं समाज के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया उसके बाद घाणावार तेली समाज महिला जागृति मंडल की सभी महिला सदस्य एवं पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया के बाद युवा कार्यकर्ताओं की टीम द्वारा मंत्री आंजना का स्वागत किया गया उन्होंने अपने स्थानीय विचारों में अपने मन की बात रखते हुए अपने विचार समाज उत्थान समाज सेवा शिक्षा जागृति सामाजिक कार्य के प्रति विशेष रूप से आगे आकर उन्हें उज्जवल बनाने को लेकर अपने मन की बात कही।
*रानीखेड़ा समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक जोड़े को तलवार गिफ्ट*
प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीखेड़ा के समाजसेवी समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा गुप्त नाम प्रत्येक जोड़े को एक एक तलवार भेंट की गई।
वही श्री श्याम मित्र मंडल निंबाहेड़ा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा खाटू श्याम की तस्वीर को उपहार स्वरूप भेंट किया गया।
समाज की ओर से प्रत्येक जोड़े को समाज के नियम एवं नीति के अनुसार उन्हें उपहार पारितोषिक भेंट प्रदान किया गया और सभी जोड़ों को शहर खुशी से स्थानीय शहर निंबाहेड़ा द्वारा उन्हें विदाई दी गई।
जुलूस में श्रीमद् भागवत कथा प्रवक्ता जयमाला नीलिया जावद मध्य प्रदेश जुलूस में उपस्थित रहे सात दिवसीय भागवत कथा में सम्मिलित जयमाला वैष्णव की ओर से भागवत कथा संपन्न हुई। समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन मंदिर उद्यापन एवं तुलसी विवाह में समाज सभी भामाशाह द्वारा बोली लगाई गई अंतिम बोल रही खुलने के आधार पर सभी समाजसेवी द्वारा अपने निर्णय बोली के अनुसार उन्हें अपना-अपना धार्मिक कार्य सौंपा गया समाज के भामाशाह ओं का समाज द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया।

Related Articles

Back to top button