चित्तौड़गढ़

चंडालिया की पुण्यतिथि पर आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया

Chautha Samay@Kapasan News
कपासन
भारत विकास परिषद शाखा कपासन एवं चंडालिया परिवार के संयुक्त तत्वाधान में चंडालिया परिवार के पूर्व सदस्य स्वर्गीय राजेन्द्र कुमार चण्डालिया की स्मृति में आमजन की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया ।इस दौरान चण्डालिया परिवार के अशोक कुमार, करुण कुमार, अरुण कुमार एव परिवार के सदस्यों के द्वारा दो हजार व्यक्तियों को आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण स्थानीय रामद्वारा में किया गया।
चण्डालिया परिवार द्वारा ब्रह्माणी माता गौ शाला में लापसी एव अन्य गौ शाला में हरा चारा खिलाया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के वैद्य मुरली मनोहर जोशी, वैध महेंद्र मोहन दाधीच, वैध रमेश चंद्र शर्मा, पवन सिंह रावल, रतन लाल आचार्य के द्वारा आयुर्वेद काढे का निर्माण किया गया। आयुर्वेदिक काढ़ा निर्माण के दौरान बादशाह सिंह, रोशन लाल विजयवगीय भगवती लाल सोमानी, देवेंद्र कुमार सोमानी, मांगीलाल बंजारा,कमलेश डाड, नंदलाल बोहरा घनश्याम गौड़ आदि का योग दान रहा।

रविवार में सोमवार को भी होगा आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु क्षेत्र के वरिष्ठ वैद्यराज द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण रविवार ओर सोमवार को भी भारत विकास परिषद द्वारा रामद्वारा के बाहर प्रातः 9 बजे से किया जायेगा।भारत विकास परिषद अध्यक्ष देवेंद्र सोमानी ने बढते कोरोना सकृमण को देखते कोविड पोटोकॅल का पालन करते हूए मास्क लगा कर आने का अनुरोध किया।

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button