प्रतापगढ़
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से अजमेर डिस्कॉम को 10 जिलों में कुल 9.13 करोड़ का नुकसान, भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 2.31 करोड़ का नुकसान

प्रतापगढ़। प्रबंध निदेशक निर्वाण ने बताया कि डिस्कॉम क्षेत्राधीन 10 जिलों में अजमेर डिस्कॉम को कुल 9.13 करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ है। सीकर जिले में तूफान का असर ज्यादा नही होने से वहा कुछ भी नुकसान नही हुआ है। उन्होंने बताया कि अजमेर सिटी सर्किल में 56.3 लाख, अजमेर जिला सर्किल में 31 लाख, भीलवाड़ा सर्किल में 2.31 करोड़, नागौर में 7.7 लाख, झुंझुनूं में 10 हजार, उदयपुर में 1.86 करोड़, चित्तौड़गढ़ में 62 लाख, राजसमंद में 1.64 करोड़, प्रतापगढ़ में 50 लाख, डूंगरपुर में 77 लाख तथा बांसवाड़ा में 47.20 लाख रुपयों का नुकसान डिस्कॉम को हुआ है।
प्राप्त विभिन्न शिकायते- 11881
1- नो करेंट (सप्लाई फेल) शिकायतें- 11351
2- पोल सम्बंधी शिकायतें- 296
3- ट्रांसफार्मर संबंधी शिकायतें- 234