चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को सेवानिवृत्त पर भावभीनी विदाई

Chautha [email protected] Kapasan News
कपासन आकोला
क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम कानड खेडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रमेश चन्द्र हरीजन की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार एवं गणमान्य नागरिको द्वारा अभिनन्दन समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रधानाचार्य मुश्ताक अहमद शाह ने बताया कि रमेश हरीजन के कुल 31 वर्ष 1 माह 16 दिन तक लगन एवं पूर्ण निष्ठा से कार्य को अंजाम दिया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य शंभुलाल गाडरी थे।विशिष्ट अतिथि प.स. सदस्य चमन लाल खटीक, सरपंच मदन लाल भील, शंकर लाल डांगी, जयराम मेघवाल, सेवानिवृत्त पूर्व प्रधानाध्यापक एकलिंग लाल रेगर, सेवानिवृत्त कनिष्ठ सहायक उदयलाल वैष्णव, शंकरलाल मेघवाल, शंकरलाल गाडरी, महेंद्र सिंह, प्रकाश चंद्र, भंवर सिंह, रामचंद्र खटीक, त्रिलोक खटीक, विद्यालय परिवार के प्राध्यापक रामलाल खटीक, अर्जुन लाल खटीक, हडमान घांची आदि ने हरीजन के जीवन परिचय एवं कार्यशैली की सराहना की। अन्त में डीजे की मधुर स्वर लहरियों के साथ गाँव मे जुलूस निकालकर विदाई दी।
कार्यक्रम के संचालक बाबू लाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर मांगीलाल रेगर, बद्रीलाल मीणा, नारायण सिंह चौहान, सुरेश चंद्र मेघवाल, गोपीलाल मेनारिया, प्रहलाद राय वैष्णव, पारस स्वर्णकार, गोवर्धनलाल धोबी, राम किशोर यादव, रतन लाल खटीक, भगवत सिंह, सारंगदेवोत आदि उपस्थित थे।