प्रतापगढ़

चनियाखेडी फायरिंग मामले में 01 और आरोपी गिरफ्तार # 1 Super best amazingly

चनियाखेडी फायरिंग मामले में 01 और आरोपी गिरफ्तार # 1 Super best amazingly

फायरिंग

चनियाखेडी फायरिंग पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डा . अमृता दुहन के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति . पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में रविंद्र सिंह थानाधिकारी थाना प्रतापगढ़ के नेतृत्व टीम का गठन किया गया।

मेघवाल समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन बैठक संपन्न # 1 Super best amazingly

चनियाखेडी फायरिंग दिनांक 09.09.2021 को प्रार्थी पुष्पेन्द्र सिंह पिता लक्ष्मणसिंह राजपुत उम्र 29 साल निवासी वरमण्डल थाना प्रतापगढ़ ने प्रकरण दर्ज करवाया की दिनांक 8.9.2021 को समय करिब 7.30 पीएम पर मैं अपने भाई चन्द्रपाल सिंह के साथ अलग – अलग मोटरसाईकील से प्रतापगढ़ से वरमण्डल कि तरफ जा रहे थे कि रास्ते में रेतम नदी के पास हकीम खाँ मुसलमान नि . चनीयाखेडी आपना टेम्पो लेकर खड़ा था जिसने हम दोनो को रोका और कहा कि शाम के टाईम इस रास्ते से निकलना है तो तुम्हारे पास जितने पैसे है मुझे दे दो।

सुप्रीम कोर्ट

हमने अपना मास्क हटाकर उनको कहा कि हम लोकल है। हम से किस बात के पैसे मांगते हो। जिस पर हकीम खां ने हमारे साथ गाली – गलोच व धक्का मुक्की कि ओर मेरी जैब मे पडा पर्स जबरदस्ती छिन लीया जिसमे करीब 1500 रुपये व आधार कार्ड था हम वहां थे इसी दौरान पुष्पेन्द्रसिंह , लक्कीसिंह , अम्बालाल , सदीपसिंह , भगवतसिंह , दिगपालसिंह भी वहा आ गये इन लोगो को देखकर हकीम खां अपना टेम्पो लेकर वहा से चला गया।

play store new

चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें

मैने इन सभी लोगो को मेरे साथ हुए उक्त घटना क्रम के बारे में बताया तत्पश्चात हम सभी वहा से रवाना होकर चनीयाखेडी की तरफ जा रहे थे कि चनीयाखेडी चौराहे पर स्कूल के पीछे हकीम खां अपने परिवार के सदस्य अयुब खां पिता सलीम खां , सलीम खां , जलालखा , शाहनवाजखान , शाहरुखखा , फिरदोषखा , सहित खडे हुए मिले इनके पास पिस्तोल देशी कटटा हथियार थे इन लोगो ने हमे रोका व हमे जान से मारने की नियत से हमला करते हुए हमारे उपर फायर किये जिनके फायर करने के लिए सलीमखां की पतन हलीमा बी उकसा रही थी।

राजीविका

गोली लगने से चन्द्रपालसिंह , भगवतसिंह , दिगपालसिंह गम्भीर रुप से घायल हो गये। हमला करने वाली सभी लोग मोटरसाईकिल व कारो में बैठकर वहा से भाग गये। उसके बाद तिनो घायल व्यक्तियों को साथ लेकर हम सरकारी अस्पताल प्रतापगढ़ पहुचे।

चनियाखेडी फायरिंग टीम द्वारा कार्यवाही : – घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में पूर्व में सलीम खान पिता आजद खान पठान , जलाल खान पिता मवाज खान पठान , हकीम खान पिता अब्बास खान पठान , साहनवाज पिता हकीम खान पठान सभी निवासीयान चनियाखेडी को गिरफतार किया जाकर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। तथा उक्त आरोपी वक्त घटना से फरार चल रहा।

राजीविका

जिसकी तलाश बाबत जगह बजगह रवाना की गई जिस पर टीम के द्वारा दिनांक 20.12.2021 को प्रकरण में वांछित आरोपी शाहरुख खान पिता मुन्ना खा उर्फ हकीम खान पठान उम्र 30 साल निवासी चनीयाखेडी थाना प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से प्रकरण में अनुसंधान जारी हो दिगर वांछित मुल्जिमानों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

राजीविका

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता 1. शाहरूख खान पिता मुन्ना खा उर्फ हकीम खान पठान निवासी चनीयाखेडी थाना प्रतापगढ़

चनियाखेडी फायरिंग गठित पुलिस टीम – 1. रविंद्र सिंह थानाधिकारी प्रतापगढ़ 2. लोकेन्द्र सिंह हैड कानि 434 थाना प्रतापगढ 3. रजीनीश कानि 113 थाना प्रतापगढ़ 4. मुकेश कुमार कानि 372 थाना प्रतापगढ़ । 5. रमेश चन्द्र कानि 644 साईबर सैल प्रतापगढ़ | ( डॉ . अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )

Click: Neemuch Mandi Bhav

चनियाखेडी फायरिंग मामले में 01 और आरोपी गिरफ्तार # 1 Super best amazingly

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button