नीमच

चरनोई भूमि,मवेशी मरघट भूमि पर अतिक्रमण को लेकर ग्राम रघुनाथपुर के ग्रामीणों ने सिंगोली तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Chautha [email protected] news
सिंगोली। तहसील क्षैत्र के ग्राम रघुनाथपुरा में नाले के पास स्थित मवेशी मरघट और चरनोई भूमि पर हुए अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया गया। तहसीलदार के नाम दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम रघुनाथ पूरा में रिक्त शासकीय भूमि जिसका वर्षों से मवेशी मरघट और चरनोई भूमि के रूप में उपयोग हो रहा था। उक्त भूमि पर सिंगोली निवासी एक व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है, ऐसे में मृत मवेशियों के निस्तारण के लिए गांव के आसपास कोई रिक्त भूमि नहीं बची है। मजबूरन मृत मवेशियों को ग्रामीण गांव के बाहर ही फैंक देते है, जिससे गांव के आसपास का वातावरण दूषित होता है और लोगों में बिमारियां का भय बना रहता है। इसके अलावा मृत मवेशियों के गांव के आसपास फेंके जाने पर विवाद और ग्रामीणों में आपसी तनाव की स्थित उत्पन्न हो रही है। इस बाबत ग्रामीण शिवलाल धाकड़ ने बताया कि गांव की भूमि पर हुआ अतिक्रमण विवाद की जड़ है, इसलिए हम समस्त ग्राम वासियों ने आपसी विवाद को खत्म करने के लिए मवेशी मरघट और चरनोई भूमि के अतिक्रमण को हटवाने के लिए सिंगोली तहसीलदार को ज्ञापन दिया है। शिवलाल धाकड़ ने बताया अतिक्रमण की गई भूमि के पास ही शासन द्वारा हाल ही में विशाल गौशाला का भी निर्माण करवाया गया है। ऐसे में मवेशियों के चढ़ने के लिए चरनोई भूमि का होना जरूरी है। लेकिन अतिक्रमण कर्ताओं ने मवेशियों के लिए चरनोई भूमि को भी रिक्त नहीं छोड़ा है। उक्त भूमि पर सिंगोली सहित आसपास सीमावर्ती राज्य राजस्थान के लोगों ने भी कब्जा कर लिया है। सिंगोली तहसीलदार देवेन्द्र सिंह कछावा ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे जल्दी ही संबंधित पटवारी को भेजेंगे तथा मौका पंचनामा बनवाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेंगे। ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों में शिवलाल धाकड़ ,कंवरलाल,नंदलाल,शिवा,मांगीलाल धाकड़, राजेश कुमार, सुरेश चंद, शोभालाल, शंकर लाल, मनोज कुमार, अशोक कुमार, ओम प्रकाश, गोपाल लाल प्यारचंद और जगदीश चंद धाकड़ सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button