सिरोही

चलो गांव की ओर अभियान में में महापुरुषों की जन्म जयंती से पूर्व ट्रेड यूनियन की हुई संघोष्टि

सरुपगंज। समारोह चलो गांव की ओर अभियान के तहत सरूपगंज में मेगवाल सभा भवन में बहुजन क्रांति मोर्चा के आह्वान पर भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, भारतीय युवा मोर्चा, भारतीय बेरोजगार मोर्चा एवं राष्ट्रीय मूलनिवासी बहुजन कर्मचारी संघ ट्रेड यूनियन पदाधिकारियों व आमजन ने अपनी उपस्थिति दी । कार्यक्रम की शुरुआत महापुरुषों के तस्वीर पर माल्यार्पण व फूल अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन भोमाराम मेघवाल वरिष्ठ अध्यापक सेवानिवृत्त द्वारा किया एवं समस्त सदस्यों का आपसी परिचय लिया गया ।
विशिष्ट अतिथि नारायण लाल रोहित उप प्राचार्य खाखरवाड़ा ने कहा कि हमें संविधान से प्रदत्त अधिकारों की समझ व भाईचारे बढ़ाने का संदेश संविधान द्वारा दिया गया है।
परवीन बानो वार्ड पंच भावरी ने कहा कि महापुरुषों की विचारधारा जोड़ने वाली है एवं उनके नक्शे कदमों पर चलने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि एडवोकेट सुंदरलाल मौसलपुरिया जिला संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा सिरोही ने उद्बोधन में ज्योतिराव फूले 11 अप्रैल व 14 अप्रैल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के बारे में बताया कि हमें जयंती में जय जयकार तक सीमित नहीं रहना है। ज्योतिबा फुले से बाबा साहब आंबेडकर तक 1956 से 108 साल का आंदोलन है हमे हक और अधिकार संविधान में मिले वह सभी महापुरुषों के आंदोलन से प्राप्त हुए इसलिए जन्म जयंती की महत्ता हमारे मूल निवासियों के लिए अति महत्वपूर्ण हो जाती हैं और ज्यादा से ज्यादा जगहों व गांव में आयोजन/प्रोग्राम करने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तोलाराम फाचरीया प्रदेश प्रभारी PROTAN राजस्थान ने की । फाचरियां ने कहा कि संगठन का महत्व और संगठन में किस तरह से कार्य करें तथा वर्तमान समस्या बेरोजगारी,भुखमरी, किसानों की आत्महत्या, आदिवासियों का सेग्रिकेशन, निजीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य की गंभीर समस्या उत्पन्न हुई है को विस्तार पूर्वक बताया कि संगठन के उद्देश्य की पूर्ति के लिए ही साधन संसाधन के रूप में विचारधारा, पॉलिसी, कार्यक्रम, सदस्य,अनुशासन का निर्माण करने कि सीख दी गई ।
कार्यक्रम का संचालन अमन उर्फ अमराराम मेघवाल बीवीएफ संभाग प्रभारी ने किया ।
कार्यक्रम में जीवा राम मेघवाल जिला महासचिव अजाक सिरोही, विष्णु मोहरेशा बीवीएफ संभाग प्रभारी जोधपुर, मनीष कुमार, गणेशराम ,प्रवीण कुमार काछोली, संदीप कुमार, रंजीत कुमार, मोहन लाल मीणा,जगदीश कुमार चुन्नीलाल,आजाद, कन्हैयालाल, रतनलाल, जयंतीलाल, गणेशकुमार, गुलाबचंद, राधेश, जसवंत आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button