चारभुजा नाथ व बालाजी मंदिर पर प्राणप्रतिष्ठा के साथ श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति

चारभुजा नाथ व बालाजी मंदिर पर प्राणप्रतिष्ठा के साथ श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति
जिले के कुणी के निकटवर्ती गांव- बसेरा में भगवान चारभुजा मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा, कलश की स्थापना व बालाजी मन्दिर कलश की स्थापना के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का समापन रविवार को हुआ। बसेरा के ईश्वरलाल कुमावत ने बताया कि गांव में नवनिर्मित भगवान श्री चारभुजा नाथ के मंदिर पर चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन रविवार को विधि विधान से हुआ सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत रोजाना मंदिर परिसर में 5 कुंडी हवन पूजन के कार्यक्रम हुए रविवार को इस अवसर पर मंदिर पर कलश स्थापना का कार्यक्रम तथा मंदिर में भगवान चारभुजा नाथ व बालाजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई इस दौरान भागवत कथा का समापन महाप्रसादी भंडारा का भी आयोजन किया गया समस्त ग्रामवासी बसेरा की ओर से कथावाचक माधव शास्त्री प्रतापगढ़ के द्वारा कार्य संपन्न हुआ। कलश और महायज्ञ का आस-पास के गांव बड़ोदिया, धनेश्री, कुणी देवद, बरोठा, अवलेशवर, सेलारपुरा,साकरखेड़ी सहित आसपास के गावो के महिला पुरूष उपस्थित थे।