राजस्थान

चार अवैध पिस्टल,12 बोर बंदुक के 21 जिंदा कारतुस सहित हथियार साफ करने की रॉड के साथ 03 अभियुक्त व एक महिला गिरफ्तार

आर्म्स एक्ट के तहत् 03 बड़ी कार्यवाही

प्रतापगढ़ । राजस्थान पुलिस प्राथमिकताएं 2023 के क्रियान्वयन के क्रम में अमित कुमार जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत भगवानलाल थानाधिकारी थाना प्रतापगढ़ तथा दीपक कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी और मुशी मोहम्मद उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना रठांजना के नेतृत्व में आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम छोटीसादडी द्वारा एक अभियुक्त को 02 अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा बाना छोटीसादडी पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

थानाधिकारी थाना रठांजना में कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध पिस्टल बरामद की गई तथा उन्हें गिरफ्तार किया एवं थाना राठाजना पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। एवं थानाधिकारी थाना प्रतापगढ़ तथा जिला विशेष टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए एक महिला से 12 बोर बंदुक के 21 जिंदा कारतुस एवं 12 बोर बंदुक साफ करने की 01 रोड को जब्त किया गया व थाना प्रतापगढ़ पर प्रकरण दर्ज किया गया।

थानाधिकारी ने बताया कि
कार्यवाही 01 दिनांक 29.08.2023 को पुलिस थाना छोटीसादडी की टीम के द्वारा रात्रि गश्त की जा रही थी दौराने गश्त बरखेडा बस स्टैण्ड पर एक व्यक्ति खडा था जो पुलिस टीम को देख कर भागने लगा। जिस पर पुलिस टीम को सदेह होने पर तत्काल घेरा देकर पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुनिल पिता बगदीराम गायरी उम्र 23 साल निवास बड़ा पुलिस थाना रठांजना जिला प्रतापगढ़ होना बताया। उससे पुलिस टीम को देखकर भागने का कारण पूछा तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया जिस कारण उसकी तलाशी ली गई तो पहनी गई पेंट की जेब से दो पिस्टल मिली। इन पिस्टलों के लाइसेस तथा रखने का कारण पुछने पर कोई जवाब नही दिया। जिस पर इन पिस्टलों को अवैध मानकर जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व थाने पर प्रकरण संख्या 227 / 2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अभियुक्त से जप्तशुदा पिस्टल के संबध में अनुसंधान किया जा रहा है। थाना छोटीसादडी पर गिरफ्तार अभियुक्त सुनिल से पूछताछ की गई जिसमें सुनिल ने बताया कि उसने दो और पिस्टल दिनांक 28.082023 को ईश्वरलाल पिता सत्यनारायण लबाना निवासी करमदीखेड़ा थाना रठांजना और रवि उर्फ जयदीप पिता रघुनन्दन शर्मा निवासी दम्माखेड़ी थाना रठांजना को बेची है।

कार्यवाही 02- दिनांक 29.08.2023 को थानाधिकारी थाना रठांजना मय जाप्ता के थाना सर्कल में गश्त की जा रही थी दौराने गश्त पुलिस टीम को करमदीखेडा के पास एक व्यक्ति खड़ा हुआ दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे पुलिस टीम द्वारा उसे पकड कर भागने का कारण पूछा तो सही से जवाब नहीं दिया। पुलिस टीम द्वारा उसका नाम पूछा गया तो अपना नाम ईश्वरलाल पिता सत्यनारायण लबाना निवासी करमदीखेडा का होना बताया। पुलिस टीम को संदेह होने पर टीम द्वारा तलाशी ली गई तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल प्राप्त हुई। पिस्टल के बारे में पूछने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जिस पर पुलिस टीम द्वारा पिस्टल को बरामद कर ईश्वरलाल को गिरफ्तार किया गया थाना रठांजना पर प्रकरण संख्या 115/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया।

थानाधिकारी थाना रठांजना को मुखबिर से सुचना मिली की रवि उर्फ जयदीप के घर में पिस्टल छुपा रखी है। मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने पर थानाधिकारी मय पुलिस टीम के रवि उर्फ जयदीप निवासी दम्माखेडी के घर पहुंची जहां उसके घर की तलाशी ली गई। दौराने तलाशी के पुलिस टीम को एक पिस्टल मिली। जिसके बारे में रवि उर्फ जयदीप से पुछा गया परंतु कोई जवाब नही मिला जिस पर पुलिस टीम द्वारा पिस्टल को जब्त कर रवि उर्फ जयदीप को गिरफ्तार किया गया एवं 117/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया तथा अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

उपरोक्त दोनों कार्यवाहियों में थानाधिकारी थाना छोटीसादड़ी दीपक बंजारा की महत्त्वपुर्ण भुमिका

पुलिस कार्यवाही 03:- दिनांक 29.08.2023 को जिला विशेष टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिली की वांछित अपराधी रफीक पिता अगदरशाह पठान निवासी अखेपुर गांव में आया हुआ है। जिस सुचना पर तुरंत पुलिस थाना प्रतापगढ एवं प्रतापगढ जिला विशेष टीम रवाना हो अखेपुर पहुंचे। जहां पुलिस टीम को देखकर एक महिला अपने घर से एक सफेद रंग की प्लास्टिक की थैली लेकर भागती हुई दिखाई दी। जिस पर टीम द्वारा घेरा देकर पकड़ा गया तथा प्लास्टिक की थैली की तलाशी ली गई। जिसमें से 12 बोर बंदुक के 21 जिंदा कारतुस एवं 12 बोर बंदुक साफ करने की 01 रोड मिली। जिनके बारे में महिला से पुछा गया तो कोई जवाब नहीं दिया। जिनको टीम द्वारा जब्त कर अभियुक्ता मांगुडी पत्नि भैरू मीणा उम्र 31 साल निवासी नागदेडा पंचायत बेडमा थाना अरनोद हाल अखेपुर थाना प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया व थाना प्रतापगढ़ पर प्रकरण संख्या 374 / 2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुछताछ में अभियुक्ता ने बताया कि यह जब्तशुदा 12 बोर बंदुक के 21 जिंदा कारतुस एवं 12 बोर बंदुक साफ करने की 01 रोड को ताराचंद पिता कन्हैयालाल मीणा व वांछित अपराधी रफीक पिता अगदरशाह पठान निवासीयान अखेपुर वाले
ने घर में छुपाकर रखने के लिये दे रखे थे। अभियुक्ता को बाद अनुसंधान के न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपीगणों की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी

1. सुनिल पिता बगदीराम गायरी उम्र 23 साल निवास थड़ा पुलिस थाना रंठाजना जिला प्रतापगढ़ 2. ईश्वरलाल पिता सत्यनारायण लबाना उम्र 25 साल निवासी करमदीखेड़ा पुलिस थाना रठांजना जिला प्रतापगढ़।

3. रवि उर्फ जयदीप पिता रघुनन्दन शर्मा उम्र 22 साल निवासी दम्माखेडी पुलिस थाना रठांजना जिला प्रतापगढ़ 04. मांगुडी पत्नि भैरू मीणा उम्र 31 साल निवासी नागदेडा पंचायत बेडमा थाना अरनोद हाल अखेपुर थाना प्रतापगढ़।

वांछित अभियुक्त:-

01. ताराचंद पिता कन्हैयालाल मीणा निवासी अखेपुर पुलिस थाना प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़।

02. रफीक पिता अगदरशाह पठान निवासी अखेपुर पुलिस थाना प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button