चित्तौड़गढ़

चितौड़गढ़ के चिकारडा में नीमच नारकोटिक्स की दबिश, दो किलो अफीम, डोडा चूरा सहित डेढ़ लाख की नकदी पकड़ी।

चितौड़गढ़ के चिकारडा में नीमच नारकोटिक्स की दबिश, दो किलो अफीम, डोडा चूरा सहित डेढ़ लाख की नकदी पकड़ी।

मकान की तलाशी पर 2.1 किलोग्राम अफीम, 30 किलो डोडा चूरा तथा 1.5 लाख रुपए की नकदी बरामद कर एक आरोपित गिरफ्तार

चितौड़गढ़ जिले के चिकारडा में मध्यप्रदेश का सेंगोली की पी एंड आई सेल यूनिट सिंगोली की सूचना के बाद संयुक्त टीम ने चितौड़गढ़ जिले के चिकारडा में स्थित एक रिहायशी मकान में दबिश दी है। सीबीएन नीमच और सिंगोली की संयुक्त टीम ने मकान से 2.1 किलोग्राम अफीम, 30 किलो डोडा चूरा तथा 1.5 लाख रुपए की नकदी बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स कमिश्नर की निरंतर प्रेरणा से प्रेरित होकर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) मध्य प्रदेश यूनिट के अधिकारियों ने विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली। इसके आधार पर चिकारडा गांव में एक घर की तलाशी ली और लगभग 2.1 किलो अफीम जब्त की, 30 किलो डोडा चूरा और 1.50 लाख रुपये नकद पकड़े। नारकोटिक्स की टीम को विशेष सूचना प्राप्त हुई थी। मुखबिर ने बताया कि चिकारडा गांव का रहने वाला एक व्यक्ति अपने आवास पर अफीम जमा कर रहा है। इस सूचना पर तत्काल सीबीएन नीमच के अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया और मौके के लिए रवाना किया गया। यहां चिकारडा में संदिग्ध घर की तलाशी ली गई। यहां तलाशी में 2.1 किलोग्राम अफीम, 30 किलोग्राम पोस्ता (डोडा चुरा) और 1.50 लाख रुपये बरामद कर लिए। नारकोटिक्स ने एक व्यक्ति को एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है। प्रारम्भिक रूप से आशंका है कि यह आरोपित मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त कर बाहर भेजता हैं।

Related Articles

Back to top button