चित्तौड़गढ़ गैंगरेप मामला: खेत पर अचेत मिली पीड़िता, 3 आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस

चित्तौड़गढ़ गैंगरेप मामला: खेत पर अचेत मिली पीड़िता, 3 आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस
चित्तौड़गढ़ जिले के भोपाल सागर में एक 16 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के मामा से मिली जानकारी के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गई है। साथ ही फरार तीन आरोपियों की तलाश में चित्तौड़गढ़ जिले सहित आसपास के जिलों में भी पुलिस जुटी हुई है। इस मामले में जांच कपासन डीएसपी गीता चौधरी को सौंपी गई है।
भूपालसागर थानाधिकारी भगवतीलाल पालीवाल ने बताया है कि भूपालसागर निवासी एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दी है कि उसकी भांजी खेत पर काम करने गई थी। तभी प्रकाश पुत्र डालू भील, कमलेश पिता किशन मीणा रतन मीणा खेत पर आए और मेरी भांजी को जबरदस्ती उठाकर झाड़ियों के पीछे ले जाकर उसका गैंगरेप किया। इस दौरान पीड़िता के मामा ने इन तीनों को झाड़ियों के पीछे से निकलते हुए देखा और रोकने की कोशिश की लेकिन तीनों आरोपी भाग निकले। काफी देर तक तलाश करने के बाद उनको अपनी भांजी उन्हीं झाड़ियों के पीछे जमीन पर अचेत हालत में मिली।
भांजी को बहुत कोशिश के बाद जब होश में लाया गया तो वह काफी डरी और सहमी हुई थी। बहुमुश्किल अपनी हालत संभालने के बाद पीड़िता ने आपबीती बताई। थाना अधिकारी ने उक्त मामले की सूचना प्राप्त होते ही उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया और रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की जानकारी प्राप्त होते ही कपासन डीएसपी गीता चौधरी तुरंत भूपालसागर पहुंची और पीड़िता के बयान दर्ज किए। मामले की जांच अब स्वयं डीएसपी गीता चौधरी कर रही है। साथ ही एक टीम का गठन करते हुए तीनों आरोपियों की तलाश जारी कर दी है, तीनों आरोपी अभी फरार है। भूपालसागर उदयपुर बॉर्डर के पास होने के कारण पुलिस ने अन्य जिलों में भी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।