चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर 6 अप्रैल को गाड़िया लोहार का विशाल प्रतिज्ञा मुक्ति दिवस महासम्मेलन के रूप में मनाया जाएगा!

चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर 6 अप्रैल को गाड़िया लोहार का विशाल प्रतिज्ञा मुक्ति दिवस महासम्मेलन के रूप में मनाया जाएगा!
निंबाहेड़ा 4 अप्रैल 2022 सोमवार गाड़िया लोहार के वरिष्ठ ओमप्रकाश सिसोदिया बुद्धिस्ट ने बताया कि 6 अप्रैल को जिला चित्तौड़गढ़ किले पर गाड़िया लोहार का विशाल प्रतिज्ञा मुक्ति दिवस महा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है इसको लेकर ओमप्रकाश सिसोदिया बुद्धिस्ट द्वारा नयागांव निंबाहेड़ा बेगू रामपुरिया बिलखंडा दांतला ताल अतवा रतनगढ़ भीमंली रूपाली रामपुरिया सघन दौरा कर घर घर जाकर सभी को 6 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ किले पर महा सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण दिया गाड़िया लोहार के पीरु पिता रामलाल रामपुरिया जोरावर भीमा राजू रघुनाथ रामलाल माधव पप्पू पिता रूपा शेरू पिता अमृत राम जी टीटी पिता दौलत राम मुकेश पिता चंद्र लालू रघुनाथ दिनेश पिता लालू आसाराम कुकाजी आदि जनों से संपर्क किया गाड़िया लोहार परिवारों में इस महासम्मेलन को लेकर काफी उत्साह है सिसोदिया ने सभी से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में महा सम्मेलन में भाग लेकर सफल बनाएं
सम्मेलन को लेकर पूर्व राज्य मंत्री गोपाल केसावत के साथ गाड़िया लोहार के प्रतिनिधि संभागीय दौरे पर है