चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ कोविड-19 महामारी के रोकथाम हेतु सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला कारागृह का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

चित्तौड़गढ़ कोविड-19 महामारी के रोकथाम हेतु सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला कारागृह का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

चित्तौड़गढ़ | राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), चित्तौड़गढ़ ओमी पुरोहित द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में सचिव भानु कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चित्तौड़गढ़ ने जिला कारागृह का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण की जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भानु कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उपस्थित जैलर योगेश कुमार तेजी से जिला कारागृह में कोरोना महामारी से पॉजिटीव आने वाले बंदीयों एवं स्टॉफकर्मीयों के संबंध में जानकारी ली गई तो जेलर ने बताया कि जिला कारागृह में 30 बंदी एवं 01 स्टॉफकर्मी पॉजिटिव गये। पॉजिटिव बंदीयों को पृथक से बैरक में रखा गया है एवं स्टॉफकर्मी को होम कोराईनटीन कर दिया गया है। जेलर से कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए बरती जा रही सावधानियों के जानकारी ली। जैलर ने बताया कि स्वयंसेवी संस्थाओं से प्राप्त मास्क, सेनिटाईजर का उपयोग बंदीयों के कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु उपयोग किया जा रहा है। बंदी को जैल में दाखिल करने से पूर्व जेल वारंट के साथ बंदी की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त के पश्चात ही बंदी को जैल में दाखिल किया जाता है।

सचिव ने जेलर को निर्देशित किया कि बंदियो के कोविड-19 के टीकाकरण की पालना, सोशियल डिस्टेस व कोविड-19 के साथ राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी सभी दिशा निर्देशों की पालना करने एवं मास्क, सेनिटाईजर का नियमित उपयोग एवं इाईपोक्लोराईड छिड़काव नियमित रूप से करवाने की पालना की जावे। कारागार में डिस्पेंन्सरी की जानकारी ली गई तो उसमें पर्याप्त मात्रा में मौसमी बिमारियों की दवाईयां होना बताया। कारागृह में मौसमी बीमारियों से ग्रसित बंदीयों का विशेष ध्यान रखने के लिए जेलर को निर्देशित किया गया।

कारागार में साफ-सफाई, पानी के निकास, रसोईघर की व्यवस्थाएं अच्छी पाई गई। बैरकों का निरीक्षण कर बंदियों से व्यक्तिशः बात कर समस्यों के बारे मे जानकारी ली। बंदियों ने किसी प्रकार की समस्या नहीं। होना बताते हुए जेल द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान कुल 447 पुरूष व महिला बंदी उपस्थित पाये गये।

Related Articles

Back to top button