चिरंजीवी योजना और कोविड के लिए चलेगा विशेष अभियान जिला कलक्टर ने ली चिकित्साधिकारियों की बैठक

चिरंजीवी योजना और कोविड के लिए चलेगा विशेष अभियान
जिला कलक्टर ने ली चिकित्साधिकारियों की बैठक
प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और कोविड की द्वितीय डोज शत प्रतिशत करने को लेकर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में अध्यक्षता जिला कलक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डाॅ वीडी मीना ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को लाभ दिलावंे। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी और कर्मी ये सुनिश्चित कर ले कि कोई भी व्यक्ति सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से वंचित नहीं रहें इसी के साथ ऐसे व्यक्ति जो सरकार की इस योजना में निशुल्क प्रीमियम का लाभ नहीं मिल रहा है, वो भी सिर्फ 850 रूपए का प्रीमियम शुल्क अदा कर खुद और अपने परिवार के लिए 5 लाख के कैशलेस उपचार के लिए अधिकृत हो सकता है। वहीं उन्होंने क्षेत्र में विशेष रूप से आशा एएनएम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत मित्र आदि के द्वारा ऐसे लोगों के योजना से जोड़ने के लिए प्रति पांच परिवार जोड़ने पर सरकार की ओर से 500 रूपए की प्रोत्साहन राशि के बारे में भी जानकारी देकर इस योजना में ज्यादा से ज्यादा परिवारों को लाभ दिलवाने की बात कहीं।
बैठक में कोविड की तीसरी लहर को लेकर भी चिकित्साधिकारियांें को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज में सौ फीसदी का लक्ष्य हासिल किया है, ऐसे ही द्वितीय डोज को लेकर भी आगामी दिनों अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो द्वितीय डोज से वंचित है, अथवा उनकी ड्यू लिस्ट नजदीक है, ऐसे लोगों का विशेष रूप से अभियान चलाकर उनको द्वितीय डोज लगवाए। बैठक में चिकित्सा विभाग की दूसरी योजनाओं पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर आरसीएचओ डाॅ दीपक मीणा, डिप्टी सीएमएचओ डाॅ अंकित अग्रवाल, डीटीओ डाॅ अजीत सिंह, डीपीसी डाॅ दिलकुश मीणा, बीसीएमओ डाॅ एसके जैन, डाॅ जगदीप खराड़ी, डाॅ चंद्रशेखर, डाॅ मुकेश रिजवानिया, सीएचस इंचार्ज डाॅ जीवराज मीणा, डाॅ अवधेश बैरवा, यूनीसेफ प्रतिनिधी गौरव शर्मा के साथ ही अन्य चिकित्साधिकारी मौेेेेजूद थे।