चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बुकिंग कम करने वालों पर गिरेगी गाज,कलक्टर ने एक माह का दिया अल्टीमेटम

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बुकिंग कम करने वालों पर गिरेगी गाज,कलक्टर ने एक माह का दिया अल्टीमेटम
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कम बुकिंग करने वालों पर गाज गिरनी तय है, जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने मंगलवार को दो टूक शब्दों में कम बुकिंग करने वाले चिकित्साधिकारियों और प्रभारियों को नोटिस जारी करने के लिए अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की यह फ्लैगशिप योजना है इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने कहा कि चिरंजीवी योजना आमजन की सेहत सबसे बड़ा सुधारात्मक योजना है, बल्कि सरकारी अस्पतालों की वित्तीय स्थिति को भी मजबूत करने की योजन है। ऐसे में आईपी के विरूद्ध चिरंजीवी में कम बुकिंग करवाने वाले चिकित्सा संस्थानों के प्रभारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ वीडी मीना ने चिकित्सा विभाग की क्रियाकलापों की मासिक खाका को पेश किया, जिसमें एएनसी रजिस्ट्रेशन, मातृ शिशु स्वास्थ्य, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, टीबी मुक्त प्रतापगढ़, तंबाकू मुक्त प्रतापगढ़, क्वालिटी एश्योरेंश, जननी शिशु सुरक्षा, एमएनडीवाई, एमएनजेवाई सहित कई स्वाास्थ्य योजनाओं पर जानकारी दी। कार्यक्रम में कम प्रगति रिपोर्ट वाले बीसीएमओ को सेक्टर लेवल पर जाकर उक्त योजनाओं की प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय से पीएमओ डाॅ ओपी दायमा, जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ अजीत सिंह, बीसीएमओ डाॅ एसके जैन, डाॅ जगदीप खराड़ी, डाॅ मुकेश रिजवानिया, डाॅ गोपाल मीणा सहित, सीएचसी प्रभारी डाॅ जीवराज मीणा, डाॅ विजय गर्ग, डाॅ रवि मीणा, चिरजीवी डीपीसी डाॅ नितेश मीणा, डीपीएम योगेश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
30 तारीख को होगी सभी खण्डों में सेक्टर मीटिंग
योजनाओं को प्रभावी ढंग से माॅनीटरिंग के लिए जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने सभी चिकित्साधिकारियों को उनके क्षेत्र की आशा एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की एक साथ सेक्टर मीटिंग करने के निर्देश दिए है। कलक्टर ने कहा कि 30 मई को ऐसा एक भी सेक्टर नहीं बचे जहां पर इस तरह की मीटिंग नहीं हुई। उन्होंने इसके लिए सभी मीटिंग की फोटो ग्रुप पर शेयर करने के निर्देश भी दिए।