होम

चुनावी रणनीति के चलते किसानों के सामने झुकना पड़ा मोदीजी को इसलिए वापस लिए 3 काले कृषि कानून- जयवर्धन सिह

जो लोग गोडसे के भक्त है वो देश द्रोही,जो गांधी भक्त है वोही असली देश भक्त….जयवर्धन सिह

नीमच से महेंद्र उपाध्याय की रिपोर्ट

नीमच। चुनावी रणनीति के चलते किसानों के सामने झुकना पड़ा मोदीजी को इसलिए वापस लिए काले कृषि कानून- जयवर्धन सिह। पूर्व नगरीय प्रसाशन मंत्री जयवर्धन सिह अपने अल्प प्रवास के दौरान नीमच गांधी भवन पहुचे जहा कांग्रेस पदाधिकारियों ओर क्रयकर्ताओ द्वारा उनका पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया।

जयवर्धन सिंह मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी में बलाई मालवीय समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत करने आए थे और वापसी में उदयपुर जाने के दौरान वे नीमच कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंचे थे।इस दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री ने गांधी भवन परिसर स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

सोयाबीन का भाव 21 नवंबर 2021: सोयाबीन तेजी मंदी लेटेस्ट रिपोर्ट, Soybean ka aaj ka Mandi bhav Super Fast Rates

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में हमें एक बात याद रखनी चाहिए कि जो लोग महात्मा गांधी के भक्त हैं वही असली देशभक्त हैं और जो लोग गोडसे के भक्त हैं वह लोग देशद्रोही है

चुनावी रणनीति

केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून वापस लिए जाने के संदर्भ में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहां की भाजपा ने एक सर्वे के दौरान पाया कि असली किसान कृषि कानूनों से परेशान है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान काफी आक्रोश में था चुनावी रणनीति के चलते उन्होंने तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा कर मोदी जी को किसानों के सामने झुकना पड़ा ।

नीमच जिले में शनिवार को एक हाईप्रोफाइल शादी ने खूब सूर्खियां बटोरी थी, नीमच के सरवानिया महाराज मैं ऐसा पहली बार हुआ है एक दुल्हा अपनी दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर मैं आया !

इस बात की खुशी है कि जब केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून लागू किए गए थे उसी दौरान राहुल गांधी ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि भाजपा की केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे और वह सत्य हुआ।

उन्होंने कहा कि जिसने हमारे देश के पिता की हत्या की है और कुछ लोग उनका पक्ष रखते हैं तो यह दुख की बात है अफसोस की बात है गोडसे से सबसे बड़ा देशद्रोही है और रहेगा और महात्मा गांधी सबसे बड़े देश भक्त थे और रहेंगे।

ज्ञात हो कि एक तरफ जहां पूर्व नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह पद पर थे उसी दौरान नीमच जिला कांग्रेस कार्यालय पर गांधी जी की प्रतिमा की स्थापना हुई थी और लगभग 2 वर्ष तक अनावरण के लिए इंतजार करती रही इस बात पर जयवर्धन सिंह ने कहा कि नीमच का हर एक कांग्रेसी कार्यकर्ता हमारा नेता है और यदि उन्हों के द्वारा मूर्ति का अनावरण किया गया है तो कोई दुख की बात नहीं।

#चुनावी रणनीति, #चुनावी रणनीति

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button