नीमच

चुनाव के 1 साल बाद भी नगर परिषद नगर में नहीं दे पा रही हैं पर्याप्त व्यवस्था मूलभूत सुविधाओं के लिए वछित हैं नगर के व्यापारी।

Chauthasamay@singolinews
सींगोली ।नगर परिषद में प्रमुख बाजार, चौराहा पर एक के बाद एक वर्षों से स्थापित हटते पेशाब घर दुविधा का केंद्र बन चुके हैं । जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी होती है कि वह जनता के हितार्थ कार्य करें परंतु सिंगोली नगर में आम जनता की भावनाओं के अनुरुप कोई भी कार्य नहीं हो रहा है आम जनता तो नगर परिषद की कार्यशैली से नाराज पहले से ही है अब व्यापारी भी नगर पालिका की कार्यशैली को लेकर अपना रोष प्रकट कर रहे हैं । नया बस स्टैंड से लेकर पुराने बस स्टैंड के बीच मे कोई भी पेशाबघर नहीं है। व्यापारियों की सुविधा के लिए वार्ड पांच में जहाँ वर्षों से एक पेशाबघर था अब उसे वहा से हटा दिया गया हैं ठीक उसी प्रकार एक पेशाबघर गाडोलिया बस्ती के पास था उसे भी वहां से हटा दिया गया और हटाने के बाद आज तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नगर में नगरपरिषद द्वारा नहीं कि गई हैं । जहाँ पुराना बस स्टैंड पर पेशाबघर है उसकी भी सफाई नियमित नहीं होती हैं और जनता हर बार गुहार लगाती रह जाती हैं , वही कई स्थानों पर नियमित सफाई नहीं होने की शिकायत भी लगातार आती रही है पर उनको सुनने वाला नगर में कोई नहीं हैं। कहने को भले ही कांग्रेस नगर में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी हो परंतु जनहित के मुद्दों पर हमेशा कांग्रेस ओर उसके जिम्मेदार भी मौन रहते हैं ।

Related Articles

Back to top button