चुप्पी तोड़ो खुल के बोलो के तहत ग्रामीण महिलाओ को बाटे गए नेपकिन

प्रतापगढ़। ब्लाक धमोतर की ग्राम पंचायत जोलर में ग्रामीण महिला एवम बाल विकास संस्थान के द्वारा संचालित पंच वर्षीय कार्यकर्म के तहत सचिव कमलेश कुमार शर्मा के सानिध्य मे आज ग्रामीण महिलाओं को निशुल्क नेपकिन वितरीत किए गए। एवं सभी महिलाओ को स्वास्थ के बारे में जानकारी देते हुए बताया की हम सब को मिलकर जागरूकता अभियान चलाना है।
सभी महिलाओ बच्चों को सामाजिक बदलाव करना है। ब्लाक अध्यक्ष मंजीलाल मीणा ने सभी महिलाओं को जोड़ने की अपील की और कहा की संस्थान से जुड़कर हम बहुत सारी योजनाओ के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। इस तरह की जानकारी से ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक फायदा मिलेगा कार्यकर्म समन्वक अमर सिंह ने सभी महिलाओं को कम खर्च पर अत्यधिक उत्पादन की पूरी जानकारी दी गई। रबि के सीजन में सब्जियों की बुवाई के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया कार्यक्रम समन्वक अमर सिंह, ब्लाक अध्यक्ष रवींद्र कुमार, लोहार नानू राम मीणा, मंजी लाल मीणा, सगीता, मीरा, कनकी, काली ,प्रकाश आदि ग्रामीणों एवं महिलाओ ने भाग लिया सभी ने अपने अपने विचार भी व्यक्त किए ।