बारां

चेतक मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का हुआ समापन

चेतक मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का हुआ समापन

केशव शर्मा
हरनावदाशाहजी:- कस्बे में बुधवार को छीपाबड़ौद रोड माता जी की डूंगरी के पीछे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में चेतक मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया । जिसमें कस्बे सहित दूर-दराज के अभ्यर्थीयो ने भाग लिया। जिसमें दौड़ में प्रथम स्थान बबलू कुशवाहा ग्राम मंडावर ने हासिल किया दूसरे स्थान पर दिलीप लववंशी शोरती ,तृतीय स्थान भजन सिंह भील (बोरखेड़ी) ने जीता जिन्हें हरनावदाशाहजी थाना अधिकारी द्वारा पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बबलू कुशवाहा को ₹2100 नगद राशि भी प्रदान की गई वहीं gk की प्रतियोगिता में योगेंद्र मीणा रावा (छिपाबड़ोद) व द्वितीय स्थान लेखराज कुशवाहा (सारथल)ने जीता इन्हें भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया

Related Articles

Back to top button