राजस्थान

चेन स्नेचिंग के मामले में 02 आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाईकिल जब्त

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहें वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत प्रतापगढ़ थाना इंचार्ज लाल सिंह के नेतृत्व में थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 288 / 2023 धारा 356/34 भादस में अज्ञात अभियुक्तगण जितेश पिता गोपाल लाल जाति मीणा उम्र 24 साल निवासी रजोरा थाना हथुनिया, विष्णु मीणा पिता रायचन्द मीणा जाति मीणा उम्र 18 साल निवासी हथनी कुडी थाना देवगढ को सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 05.072023 को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों से मालमसरूका एवं अन्य सम्पति संबंधी अपराधों में पूछताछ जारी है। दोनों अभियुक्तगणों को न्यायालय में पेश कर पिसी रिमांड प्राप्त किया जायेगा। दिनांक 02.07.2023 को कमला पत्नी इन्दरमल डागरिया जाति जैन उम्र 75 साल निवासी लोहारगली प्रतापगढ़ थाना प्रतापगढ़ ने प्रकरण दर्ज करवाया की आज दिनांक 02.07.2023 को रोजाना की तरह सुबह में जुना मन्दिर दर्शन करने गई थी, दर्शन करने बाद वापस आ रही थी की मन्दिर की धर्मशाला के वहां समय करीब 10.35 एएम पर पीछे से एक मोटर साईकिल टीवीएस अपाचे बिना नम्बरी काले व लाल रंग की लेकर दो लड़के बैठकर आये और मेरे पास आते ही पीछे बैठा व्यक्ति नीचे उतरा व मेरे गले से करीब 15 ग्राम वजनी की सोने की चैन झपटा मार कर तोड कर साथ लेकर गली में भाग गया तथा उस व्यक्ति के पीछे पीछे अपाचे मोटर साईकिल वाला व्यक्ति भी चला गया जिस पर बैठकर दोनो व्यक्ति गलीयों का फायदा उठा भाग गये। प्रकरण संख्या 286 / 2023 धारा 356/34 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए इंचार्ज थाना लाल सिंह ने बताया कि एक टीम का गठन किया गया व सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से संदीग्धान जितेश पिता गोपाल लाल जाति मीणा उम्र 24 साल निवासी रजोरा थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़, विष्णु मीणा पिता रायचन्द मीणा जाति मीणा उम्र 18 साल निवासी हथनीकुडी थाना देवगढ़ की गतिविधीयों पर नजर रखी गई तो उक्त दोनों की गतिविधीया सदीग्ध लगी जिस पर दोनों को डिटेन कर प्रकरण की घटना के संबंध में पुछताछ की गई तो आरोपी जितेश
पिता गोपाल लाल जाति मीणा उम्र 24 साल निवासी रजोरा थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ व विष्णु मीणा पिता रायचन्द मीणा जाति मीणा उम्र 18 साल निवासी हथनीकुंडी थाना देवगढ ने दिनांक 02. 07. 2023 को जुना मंदिर धर्मसाला के पास से रोड पर जा रही एक महिला के गले से सोने की चैन तोडकर (लूटकर भाग जाना स्वीकार किया जिस पर उपरोक्त दोनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल अपाचे बिना नम्बरी व हेलमेट, टोपी, मास्क जब्त किया गया है। अभियुक्तगणों को न्यायालय में पेश किया व पिसी रिमांड प्राप्त किया जायेगा।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button