चोरी एवं लुट के 02 शातिर एवं आदतन अपराधी गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व मोबाईल बरामद । आरोपी गोविन्द मीणा के विरुद्ध चोरी एवं लुट के 08 प्रकरण है दर्ज

चोरी एवं लुट के 02 शातिर एवं आदतन अपराधी गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व मोबाईल बरामद । आरोपी गोविन्द मीणा के विरुद्ध चोरी एवं लुट के 08 प्रकरण है दर्ज
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डा . अमृता दुहन के द्वारा चोरी व लूट की वारदातो पर अकुश लगाने एवं वांछित अपराधियों की धड़पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति . पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ श्री रविंद्र सिंह पुनि ० के नेतृत्व पुलिस टीम का गठन किया गया ।
घटना का विवरणः- रामलाल पिता केसाराम जाति बावरी निवासी सादडी थाना सादडी जिला पाली हाल मुकाम दशहरा मैदान प्रतापगढ ने दिनांक 11.05.2022 को प्रकरण दर्ज करवाया कि दिनांक 08.05.2022 को दिन में करीब 3 बजे मेरी पुत्री सुगना उम्र 10 वर्ष मेरा रियलमी का मोबाईल रंग वाईट ब्लू लेकर इन्द्रा कॉलोनी की तरफ से मोबाईल चलाते हुए दशहरा मैदान में मेरी टापरी पर आ रही थी जैन धर्मशाला के सामने इन्द्रा कॉलोनी से 2 व्यक्ति मोटर साईकिल पर सवार होकर आए जिसमे एक का नाम गोविन्द मीणा निवासी मकनपुरा व अन्य व्यक्ति मोटर साईकिल चला रहा था मेरी बच्ची के पास मोटर साईकिल रोककर मेरी पुत्री से रियलमी मोबाईल छीन लिया मैं पास ही स्थित मेरी टापरी पर था उक्त घटना जब मैने देखी तो मेरी पुत्री चिल्ला रही थी मै भी उक्त मोटरसाईकिल वालो के पीछे दौड़ा किन्तु उक्त दोनो व्यक्ति मोटर साईकिल व मेरा मोबाईल लेकर तालाबखेडा की तरफ भाग गए । वगैरा पर प्रकरण संख्या 238 / 2022 धारा 392/34 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया 2 गया ।
टीम द्वारा की गई कार्यवाही : – घटना को गंभीरता से लेते हुए टीम की आसूचना के आधार पर आरोपीगण गोविन्द मीणा पिता मांगीलाल मीणा उम्र 23 साल निवासी मकनपुरा थाना प्रतापगढ व नानालाल पिता गौतम मीणा उम्र 20 साल निवासी मकनपुरा थाना प्रतापगढ़ को डिटेन किया जाकर मनावैज्ञानिक व आधुनिक तरीके से पुछताछ की गई तो दिनांक 08.05.2022 को प्रार्थी की लड़की से मोबाईल छीन कर भाग जाना स्वीकार किया । आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व मोबाईल बरामद किया गया । अभियुक्तगण सातिर एवं आदतन अपराधी है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम पता : 1. गोविन्द मीणा पिता मॉगीलाल मीणा उम्र 23 साल निवासी मकनपुरा थाना प्रतापगढ नानालाल पिता गौतम मीणा उम्र 20 साल निवासी मकनपुरा थाना प्रतापगढ 2 . नोट : – आरोपी गोविन्द मीणा पिता मॉगीलाल मीणा उम्र 23 साल निवासी मकनपुरा थाना प्रतापगढ़ के विरूद्ध चोरी एवं लुट के थाना प्रतापगढ़ पर 07 एवं थाना अरनोद पर 01 प्रकरण दर्ज है ।
गठित पुलिस टीम – 1 . रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी 2 . रामावतार सउनि 3 . अमरचंद कानि 212 कानि 4 . लोकेन्द्र सिंह कानि 812 पुलिस थाना प्रतापगढ।