चोरी की मोटरसाईकिल खरीदने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाईकिल बरामद

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे नकबजनी / चोरी की वारदातो एव अपराधों पर अंकुश लगाने के अभियान के क्रम में थानाधिकारी थाना प्रतापगढ भगवानलाल के नेतृत्व में दिनांक 15.09.2023 को थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या संख्या 297 / 2023 धारा 379 भादस में अभियुक्तगण मोहन लाल पिता उदयलाल जाति चारेल डामोर उम्र 40 साल निवासी सुन्डाई थाना खमेरा जिला बाँसवाडा नागजी पिता भैरूलाल जाति निनामा मीणा उम्र 20 साल निवासी मियासा थाना भुगड़ा जिला बासवाडा को गिरफ्तार किया गया एवं दिनांक 16.08.2023 को न्यायालय में पेश किया गया ।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 13.07.2023 को आदेश कुमार पिता रतनलाल सेठिया जाति जैन
उम्र 42 साल निवासी लोहार गली प्रतापगढ थाना प्रतापगढ ने थाना प्रतापगढ़ पर प्रकरण दर्ज करवाया कि दिनांक 12.07.2023 को शाम 10.00 बजे मैने मेरी मोटरसाईकिल एचएफ डिलेक्स जिसके रजिस्ट्रेशन नम्बर आर जे 35एस एच 6776 हो मोटर साईकिल मेरे नाम रजिस्ट्रेशन थी जिसको मैने मेरे मकान के बाहर खड़ी की व 20 मिनिट बाद मैने बाहर जाकर देखा तो मेरी मोटरसाईकिल नहीं मिली मोटर साईकिल एचएफ डीलेक्स को कोई अज्ञात व्यक्त चुरा कर ले गया है। दर्ज रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 297/2023 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी की टीम ने अज्ञात माल
मुलजीमान व सीसी टीवी फुटेज के आधार पर की गई मुखबिर की सूचना से चोरी की मोटर साईकिल को खरीदने वाले अभियुक्तगण मोहन लाल पिता उदयलाल जाति चारेल डामोर उम्र 40 साल निवासी सुन्डाई थाना खमेरा जिला बाँसवाडा नागजी पिता भैरूलाल जाति निनामा मीणा उम्र 20 साल निवासी मियासा थाना भुगडा जिला बासवाडा को नामजद किया जाकर दिनांक 15.08.2023 को अभियुक्तगण मोहनलाल मीणा व नागजी मीणा के खिलाफ जुर्म धारा 379411,34 भादस का अपराध प्रमाणित पाया जाने से गिरफ्तार कर प्रकरण की चोरी गई मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है। प्रकरण में वांछित सुभाष मीणा निवासी डुगलावाडी थाना घण्टाली की तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त 01 मोहन लाल पिता उदयलाल जाति चारेल डामोर उम्र 40 साल निवासी सुहाई थाना खमेरा जिला बाँसवाडा 02. नागजी पिता नेरूलाल जाति निनामा मीणा उम्र 20 साल निवासी नियासा थाना भुगड़ा जिला बासवाडां।
अदम गिरफ्तार:- सुभाष मीणा निवासी डुगलावाड़ी थाना घण्टाली ।