नीमच

चोरों के हौसले बुलंद, तीन घरों को बनाया निशाना।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली।जैसे-जैसे बारिश बढ़ रही है, वैसे-वैसे चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही है। बुधवार रात को एक साथ तीन जगह चोरी होने के मामले सामने आए है। वहीं कुछ दिन पहले बाड़े में रखे ट्रेक्टर चोरी होने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं। मगर खास बात ये हैं कि चोर महज नकदी और आभूषण ही नहीं चुरा रहे। बल्कि कृषि कार्य में आने वाले ट्रैक्टर ट्रोली व घर के बाहर से मोटरसाइकिल की चोरी कर रहे हैं।चोरी के अलग-अलग मामलों में चोरों ने
सिंगोली स्थित पुलिस थाने से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर स्थित अग्रवाल कालोनी में एक मकान का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए। कमरे में अलमारी में रखी हजारों की नकदी के साथ सोने चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी अग्रवाल कालोनी में अपने घर के ऊपर के कमरे में सो रहे मकान मालिक कालू अग्रवाल को सुबह लगी जब वह सुबह नीचे पहुंचा। उन्होंने बताया कि चोर उनके मकान के नीचे के कमरे से ताला तोड़ कर करीबन 25 से 30 हजार रुपए की नकदी, व अलमारी में रखी लगभग 3 लाख रुपए के चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर गए ।
पुलिस नींद में, चोर मौज में, बाहर जाने से कतरा रहे लोग
नगर में बढ़ रही चोरियों की वारदात को देखकर लग रहा है कि पुलिस नींद में सो रही है। अग्रवाल कालोनी में पुलिस थाने के पास और टाकीज गली में बाइक चोरी व छेत्र में आए दिन ट्रेक्टर ट्राली वाली चोरी या भी यही दर्शा रही है। ऐसे में बारिश के मौसम में चोर मौज उड़ा रहे हैं। वही नगर में लोग जरुरी काम होने पर भी बाहर जाने से कतरा रहे हैं। क्योंकि घर के बाहर चोरों को जैसे ही ताला लगा नजर आता है। उसी घर में वो चोरी की घटना को अंजाम दे देते हैं। इस से साफ जाहिर हो रहा है कि शहर की गलियों में पुलिस की गश्त का असर बिल्कुल भी नहीं है। साथ ही चोरों के हौसले भी बेहद बुलंद हो रहे है।

Related Articles

Back to top button