सिरोही
छः साल की हिबा कुरेशी ने रोज़ा रख की देश के अमन चैन के लिए दुआ

स्वरूपगंज। कस्बे के मुस्लिम मोहल्ले में पहले रमजान व शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस के निवर्तमान उपाध्यक्ष व वार्डपंच मोहम्मद हुसैन की छः साल की पुत्री हिबा कुरेशी ने जुम्मे पर रोजा रखकर देश एवं प्रदेश के भाईचारे के लिए अपने पहले रोज़े पर इबादत की इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने हिबा के रोज़ा रखने पर खुशी जाहिर की गई एवं सभी ने हिबा की होंसला अफजाई कर उसके पहले रोज़े पर मुबारकबाद दी गई।