छात्रा की फोटो एडिट कर अश्लील फोटो भेजकर अवैध पैसो की मांग करने के मामले में कॉचिंग संचालक गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में भागचन्द्र मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में गोपाल चन्देल थानाधिकारी साईबर थाना ने बताया कि प्रतापगढ़ के इन्स्ट्राग्राम एप पर फर्जी आईडी बनाकर लड़की के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और एक नाबालिग को डिटेन किया गया। थाना प्रतापगढ़ पर प्रकरण दर्ज अनुसंधान जारी है।
पीडिता की इन्स्ट्राग्राम आईडी पर किसी लड़की के नाम की फर्जी आईडी से मैसेज आया और पीडिता के एडिट किये हुए अश्लील फोटो भेजकर उससे पैसे की मांग की गई जिस पर पीडिता ने पुलिस से सम्पर्क किया। इस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस उस जगह पहूची जहा पीडिता को आरोपी ने पैसे का लिफाफा लेकर आने को कहा था। आरोपी द्वारा बताई हुई जगह पर पुलिस आरोपी को पकड़ने गई परंतु आरोपी वहा से फरार हो गया। जिस पर पुलिस द्वारा थाना प्रतापगढ़ पर प्रकरण संख्या 288 / 2023 धारा 384 भादस व 66 (डी) 67 67 (ए) आईटी एक्ट में दर्ज किया गया और त्वरित कार्यवाही करते हुए 01 आरोपी विश्वजीत पिता पिन्टु राव निवासी ढलमु थाना धमोतर को गिरफ्तार किया गया और 01 नाबालिग को डिटेन किया गया। आरोपी विश्वजीत बगवास प्रतापगढ़ रोड पर विलास कॉचिंग क्लासेज के नाम से कोचिंग क्लास चलाता है। कॉचिंग संचालक द्वारा लडकियो की फोटो एडिट करके उन्हें ब्लैकमेल करने धमकी देना और उनसे अवैध वसुली करना न केवल संगीन अपराध है बल्कि शिक्षक जैसे नैतिक गरिमा के पद की छवि को धुमिल करने जैसा है। पुलिस द्वारा यह अनुसंधान किया जा रहा है कि आरोपी ने किसी अन्य लडकी से भी अवैध वसूली की है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
पुलिस की आमजन से अपील : पुलिस प्रतापगढ की आम जनता से अपील करती है कि इस तरह की घटना आरोपी द्वारा किसी भी बालिका के साथ की गई है तो वह निर्भिकता से पुलिस के समक्ष अपना पक्ष रख सकता है पुलिस द्वारा उसकी पहचान पुर्णतया गोपनीय रखी जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्त विश्वजीत पिता पिन्टु राव उम्र 24 साल निवासी ढलमु थाना धमोतर।